विज्ञापन

Adipurush Collection Day 9 : वीकेंड में भी नहीं चली आदिपुरुष, शनिवार को सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये कमाए! जानें कुल कलेक्‍शन

पहले वीकेंड में शनिवार को 65.25 करोड़ रुपये का कारोबार भारत में करने वाली फ‍िल्‍म दूसरे वीकेंड शनिवार को सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है।

  • फ‍िल्‍म आदिपुरुष (Adipurush) के मेकर्स को तगड़ा झटका लगा है। पहले वीकेंड में शनिवार को 65.25 करोड़ रुपये का कारोबार भारत में करने वाली फ‍िल्‍म दूसरे वीकेंड शनिवार को सिर्फ 5.25 करोड़ रुपये ही बटोर पाई है। दर्शकों ने प्रभास और कृति सेनन की फ‍िल्‍म से मुंह फेर लिया है। आंकड़े यही इशारा दे रहे हैं कि आदिपुरुष साल 2023 की एक और फ्लॉप फ‍िल्‍म साबित होने जा रही है।
  • इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने शनिवार को भारतीय बॉक्‍स ऑफ‍िस पर जो 5.25 करोड़ रुपये कमाए, उसमें हिंदी वर्जन से 3.1 करोड़ की कमाई हुई, जबकि तेलेगु वर्जन ने 2.06 करोड़ रुपये का कारोबार किया। बाकी भाषाओं में फ‍िल्‍म कुछ खास नहीं कर पाई है। आंकड़े बता रहे हैं कि फ‍िल्‍म हिंदी-तेलेगु समेत सभी भाषाओं में पिछड़ गई है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • आदिपुरुष के कलेक्‍शन में गिरावट का दौर सोमवार से ही शुरू हो गया था। हालांकि सोमवार को फ‍िल्‍म ने भारत में 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया था और मंगलवार को 10.7 करोड़ रुपये कमाए थे। इसके बाद फ‍िल्‍म का कलेक्‍शन सिंगल डिज‍िट में सिमट गया। इंडस्‍ट्री समेत मेकर्स अनुमान लगा रहे थे कि दूसरे वीकेंड फ‍िल्‍म अच्‍छा कर सकती है, लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
  • आदिपुरुष के मेकर्स ने 22 और 23 जून को फ‍िल्‍म के 3D शोज के टिकट 150 रुपये में ऑफर किए। इसके बावजूद कमाई में कोई इजाफा नहीं हुआ। आमतौर पर जब कोई फ‍िल्‍म बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 15-20 दिन पूरे कर लेती है, तो मेकर्स टिकटों के दाम में कमी करते हैं, लेकिन आदिपुरुष के मामले में ऐसा पहले ही हफ्ते में देखने को मिला। फ‍िर भी फ‍िल्‍म को इसका कोई फायदा नहीं हुआ।
  • आदिपुरुष के सबसे बड़ी खामी रही, उसमें रामकथा का प्रस्‍तुतिकरण। रही-सही कसर फ‍िल्‍म के संवादों और कॉस्‍ट्यूम्‍स व वीएफएक्‍स ने निकाल दी। फ‍िल्‍म को इतनी अधिक आलोचना का सामना करना पड़ा कि कई दर्शकों ने अपने बुक टिकट ही कैंसल करा दिए। प्रभास जैसे बड़े सितारे का नाम भी आदिपुरुष को सफलता नहीं दिला पाया है।
  • Sacnilk का डेटा कहता है कि आदिपुरुष का भारत में कलेक्‍शन 268.55 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। फ‍ि‍ल्‍म के हिंदी वर्जन ने 138.2 करोड़ रुपये का कारोबार किया है, जबकि तेलेगु में इसने 123.61 करोड़ रुपये कमाए हैं। ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर आदिपुरुष ने गुरुवार तक 410 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। इसके बाद से टी-सीरीज के ट्विटर हैंडल पर कोई जानकारी शेयर नहीं की गई है। तस्‍वीरें, @omraut से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com