विज्ञापन

Adipurush Collection Day 7 : Rs 150 के टिकट से भी नहीं बनी बात, कमाई को तरसी प्रभास की आदिपुरुष! जानें लेटेस्‍ट कलेक्‍शन

बॉक्‍स ऑफ‍िस पर किसी फ‍िल्‍म का कितना बुरा हाल हो सकता है, इसकी गवाही दे रहे हैं आदिपुरुष (Adipurush) के कलेक्‍शन के आंकड़े।

  • बॉक्‍स ऑफ‍िस पर किसी फ‍िल्‍म का कितना बुरा हाल हो सकता है, इसकी गवाही दे रहे हैं आदिपुरुष (Adipurush) के कलेक्‍शन के आंकड़े। अपनी रिलीज डे के दिन 86 करोड़ रुपये का कारोबार करने वाली फ‍िल्‍म महज 7 दिनों में दर्शकों के लिए तरस गई है। मेकर्स ने 22 और 23 जून के लिए 3D टिकटों के दाम 150 रुपये किए, इसके बावजूद कमाई में इजाफा नहीं हुआ। बुधवार के मुकाबले गुरुवार को कलेक्‍शन में और गिरावट दर्ज की गई।
  • आदिपुरुष की भारत में कमाई गुरुवार को 5 करोड़ रुपये से भी नीचे पहुंच गई। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि फ‍िल्‍म ने महज 4.85 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हिंदी में इसे 2.9 करोड़ जबकि तेलेगु में 1.7 करोड़ रुपये कमाए। इससे पहले बुधवार को आदिपुरुष ने भारत में 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। फ‍िल्‍म के लिए सभी वीकडेज खराब साबित हुए हैं।
  • आदिपुरुष के कलेक्‍शन में गिरावट का दौर सोमवार से ही शुरू हो गया था। उस दिन फ‍िल्‍म ने भारत में 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मंगलवार को आदिपुरुष भारत में 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। बुधवार और गुरुवार की कमाई के आंकड़े हम आपको बता चुके हैं। इससे पता चलता है कि फ‍िल्‍म का कितना बुरा हाल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर हो रहा है।
  • फ‍िल्‍म की कमाई में गिरावट ने मेकर्स को रिलीज के पहले हफ्ते में ही आदिपुरुष के टिकटों पर ऑफर लाना पड़ा है। कल इस फ‍िल्‍म को 3D में 150 रुपये में देखा जा सकता था। यह ऑफर आज यानी शुक्रवार को भी लागू है। 3D ग्‍लास के चार्ज इसमें शामिल नहीं हैं और यह ऑफर तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरल राज्‍यों के लिए उपलब्‍ध नहीं है।
  • आंकड़े बताते हैं कि आदिपुरुष ने अबतक सबसे ज्‍यादा कमाई रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन की थी। फ‍िल्‍म ने उस दिन भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जोकि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्‍यादा है। फ‍िल्‍म ने हिंदी भाषा में 37.25 करोड़ रुपये और तेलेगु में 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
  • आदिपुरुष के मेकर्स ने गुरुवार को बताया कि उनकी फ‍िल्‍म ने ग्‍लोबल बॉक्‍स ऑफ‍िस पर 410 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। भारत में इसने 259.9 करोड़ रुपये कमाए हैं। फ‍िल्‍म की जो आलोचना हुई है, उसने दर्शकों के कदम सिनेमाघरों में जाने से ठिठका दिए हैं। कई लोगों ने सोशल मीडिया पर अपने कैंसल टिकट की डिटेल शेयर की थी। इससे आदिपुरुष की कमाई पर बड़ा असर हुआ है। तस्‍वीरें, @omraut से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com