विज्ञापन

Adipurush Collection Day 6 : सिंगल डिजिट में लुढ़की आदिपुरुष की कमाई! बुधवार को सिर्फ इतने कमाए

साल 2023 की सबसे बड़ी फ‍िल्‍म का सपना संजोए रिलीज हुई आदिपुरुष (Adipurush) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ध्‍वस्‍त होती हुई नजर आ रही है।

  • साल 2023 की सबसे बड़ी फ‍िल्‍म का सपना संजोए रिलीज हुई आदिपुरुष (Adipurush) बॉक्‍स ऑफ‍िस पर ध्‍वस्‍त होती हुई नजर आ रही है। आदिपुरुष ने अपनी रिलीज डेट पर बहुत बड़ा कलेक्‍शन दर्ज किया था। वीकेंड में भी फ‍िल्‍म ने धमाल मचाया, लेकिन इसमें रामकथा जो वर्णन किया गया, दर्शक उससे नाराज हो गए। नतीजतन वीकडेज शुरू होते ही फ‍िल्‍म पिटने लगी। सोमवार-मंगलवार के बाद बुधवार को इसका और भी बुरा हाल हुआ है।
  • आदिपुरुष का भारत में कलेक्‍शन बुधवार को सिंगल डिजिट में लुढ़क गया। इंडस्‍ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि बुधवार को आदिपुरुष ने भारत में सिर्फ 7.50 करोड़ रुपये का कारोबार किया। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी, कलेक्‍शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है।
  • आदिपुरुष के कलेक्‍शन में गिरावट का दौर सोमवार से ही शुरू हो गया था। उस दिन फ‍िल्‍म ने भारत में 16 करोड़ रुपये का कारोबार किया। मंगलवार को आदिपुरुष भारत में सिर्फ 10.7 करोड़ रुपये का कारोबार कर पाई। फ‍िल्‍म के तेलेगु और हिंदी दोनों ही वर्जनों के दर्शक इसे देखने नहीं पहुंच रहे।
  • आदिपुरुष को समीक्षकों से लेकर दर्शकों तक कि आलोचना का सामना करना पड़ा है। फ‍िल्‍म में जिस तरह से रामकथा को दिखाया गया है, लोग उससे खुश नहीं है। तमाम हिंदू संगठन भी फ‍िल्‍म का विरोध कर रहे हैं। सेंसर बोर्ड तक पर सवाल उठाए जा रहे हैं। इस फ‍िल्‍म को बैन करने की मांग भी हो रही है। इन तमाम वजहों ने सिनेमाघरों को खाली कर दिया है। अगर आदिपुरुष इस वीक अच्‍छा कलेक्‍शन नहीं कर पाई, तो आगे भी उम्‍मीद नहीं होगी।
  • आंकड़े बताते हैं कि आदिपुरुष ने अबतक सबसे ज्‍यादा कमाई रिलीज डे यानी शुक्रवार के दिन की थी। फ‍िल्‍म ने उस दिन भारत में 86.75 करोड़ रुपये की कमाई की थी, जोकि शाहरुख खान की फ‍िल्‍म पठान की पहले दिन भारत में हुई कमाई से ज्‍यादा है। फ‍िल्‍म ने हिंदी भाषा में 37.25 करोड़ रुपये और तेलेगु में 48 करोड़ रुपये का कारोबार किया था।
  • बुधवार को आदिपुरुष के मेकर्स ने बताया कि उनकी फ‍िल्‍म ने दुनियाभर में 395 करोड़ रुपये का कारोबार कर लिया है। यानी यह फ‍िल्‍म दुनियाभर में 400 करोड़ रुपये कमाने के करीब पहुंच गई है। फ‍िल्‍म का बजट इससे दोगुना बताया जाता है और विवादों ने जिस तरह से आदिपुरुष को घेरा है, उससे इसकी कमाई पर बड़ा असर हुआ है। तस्‍वीरें, @omraut से।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com