Adipurush Collection : 135 करोड़ रुपये पहले वीकेंड में कमाने वाली आदिपुरुष दूसरे वीकेंड में 12 करोड़ पर सिमटी! जानें कुल कमाई
प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) अपने दूसरे वीकेंड में फिसड्डी साबित हुई है।
-
Adipurush Collection Day 10 : प्रभास और कृति सेनन की फिल्म आदिपुरुष (Adipurush) अपने दूसरे वीकेंड में फिसड्डी साबित हुई है। पहले वीकेंड भारत में लगभग 135 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली फिल्म दूसरे वीकेंड बमुश्किल 12 करोड़ रुपये कमाती हुई नजर आ रही है। आंकड़े साबित करते हैं कि आदिपुरुष साल 2023 की एक और फ्लॉप की तरफ बढ़ गई है। आने वाले दिन इस फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर मुश्किल भरे होने वाले हैं।
-
इंडस्ट्री ट्रैकर Sacnilk का डेटा बताता है कि आदिपुरुष ने शनिवार को भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 5.25 करोड़ रुपये की कमाई की। रविवार को कमाई का आंकड़ा थोड़ा बढ़कर 6 करोड़ रुपये पर पहुंचा है। यह शुरुआती अनुमान है। गैजेट्स 360 हिंदी कलेक्शन के आंकड़ों की पुष्टि नहीं करता है। आंकड़े बता रहे हैं कि फिल्म हिंदी-तेलेगु समेत सभी भाषाओं में पिछड़ गई है।
-
आदिपुरुष की उम्मीदें उसके दूसरे वीकेंड पर टिकी थीं, जोकि ध्वस्त हो गई हैं। सोमवार से कामकाजी दिनों की शुरुआत हो जाएगी और फिल्म के लिए दर्शकों को सिनेमाघरों तक खींच पाना बेहद मुश्किल होगा। फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई तो तीसरे वीकेंड के बाद इसके शोज की संख्या भी घटने लगेगी। यह अप्रत्याशित होगा, क्योंकि फिल्म ने पहले 3 दिनों में 200 करोड़ रुपये से ज्यादा कमा लिए थे।
-
आदिपुरुष ने कलेक्शन का जो गर्त देखा है, उससे सवाल उठ रहा है कि क्या यह फिल्म भारत में 300 करोड़ रुपये कमा पाएगी? फिल्म का अबतक का कलेक्शन 274.55 रुपये पर पहुंचा है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों का जो रुझान है, उससे लग रहा है कि यह बहुत मुश्किल से ही 300 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर पाएगी।
-
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, आदिपुरुष ने जितने बड़े स्केल पर रिलीज किया गया था, उसका फायदा चंद दिनों बाद दिखना बंद हो गया। दर्शकों के सिनेमाघरों में नहीं पहुंचने की वजह से आदिपुरुष के शोज में भारी कमी आने की बात कही जा रही है। कई शोज कैंसल किए गए हैं। फिल्म के प्रति दर्शकों की नाराजगी के चलते अन्य फिल्मों में फायदा हुआ है, जिनमें स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स शामिल है।
-
आदिपुरुष के सबसे बड़ी खामी बताई जा रही है फिल्म में रामकथा का प्रस्तुतिकरण। रही-सही कसर फिल्म के संवादों और कॉस्ट्यूम्स व वीएफएक्स ने निकाल दी। फिल्म को इतनी अधिक आलोचना का सामना करना पड़ा कि कई दर्शकों ने अपने बुक टिकट ही कैंसल करा दिए। प्रभास जैसे बड़े सितारे का नाम भी आदिपुरुष को सफलता नहीं दिला पाया है। तस्वीरें, @omraut से।