गीता की शादी में आमिर ढेर सारे तोहफे लेकर पहुंचे. गौरतलब है कि आमिर गीता को शादी का जोड़ा देना चाहते थे, लेकिन रीति रिवाजों के कारण गीता ने उसे लेने से इनकार कर दिया था.
गीता पहलवान महावीर फोगट की बेटी हैं, जिनके जीवन पर आमिर की फिल्म 'दंगल' बनी है, आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है. महावीर फोगट की चार बेटियां हैं जिनमें गीता सबसे बड़ी हैं.