विज्ञापन

गीता फोगट की शादी में शामिल हुए आमिर खान

पहलवान गीता फोगट की शादी में आमिर खान सिर पर लाल पगड़ी बांधकर अपनी सह कलाकर साक्षी तंवर और सान्या मल्होत्रा के साथ शामिल हुए.

  • आमिर खान सीधे मुंबई से गीता और उनके पूरे परिवार को शुभकामनाएं देने उनके गांव पहुंचे.
  • गीता की शादी में आमिर ढेर सारे तोहफे लेकर पहुंचे. गौरतलब है कि आमिर गीता को शादी का जोड़ा देना चाहते थे, लेकिन रीति रिवाजों के कारण गीता ने उसे लेने से इनकार कर दिया था.
  • आमिर ने कहा, 'हम गीता को उनकी शादी में शादी का जोड़ा देना चाहते थे, लेकिन शादी में यहां रिवाज है कि लहंगा लड़की के मामा देते हैं.'
  • आमिर यहां आए थे शादी में शरीक होने लेकिन उन्होंने यहां अपनी फिल्म 'दंगल' का प्रमोशन भी कर दिया.
  • पत्रकारों से बात करते हुए आमिर ने कहा कि वह प्रधानमंत्री के नोटबंदी के कदम से प्रभावित नहीं हुए हैं, क्योंकि उनका सारा पैसा बैंकों में सुरक्षित है.
  • गीता पहलवान महावीर फोगट की बेटी हैं, जिनके जीवन पर आमिर की फिल्म 'दंगल' बनी है, आमिर ने महावीर का किरदार निभाया है. महावीर फोगट की चार बेटियां हैं जिनमें गीता सबसे बड़ी हैं.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com