तस्वीरों में देखें दो प्रधानमंत्रियों की कहानी
भारतीय राजनीति के अजातशत्रु कहे जाने वाले बीजेपी नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में निधन हो गया. वह बीते 11 जून से एम्स में भर्ती थे. इसके बाद पीएम मोदी ने भावुक ट्वीट के जरिए पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी.
-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के तीन बार प्रधानमंत्री और देश के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक अटल बिहारी वाजपेयी के प्रति भावनात्मक ट्वीट्स की श्रृंखला में शोक व्यक्त किया. इसे "एक युग का अंत" करार देते हुए, प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी के "अनुकरणीय नेतृत्व" ने 21 वीं सदी में एक मजबूत, समृद्ध और समावेशी भारत के लिए नींव रखी थी.
-
अटल बिहारी वाजपेयी का ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (AIIMS) में निधन हुआ. डॉक्टरों की एक टीम ने 9 सप्ताह तक 93 वर्षीय वाजपेयी का इलाज किया. प्रधानमंत्री मोदी ने प्रारंभिक ट्वीट हिंदी में करते हुए लिखा, 'मैं नि:शब्द हूं, शून्य में हूं, लेकिन भावनाओं का ज्वार उमड़ रहा है.'