जुलाई महीना खास रहा, खास इसलिए क्योंकि इस महीने में दो बार पूरा चांद नजर आया। ऐसा बहुत कम ही होता है। एक ही महीने में दूसरी बार चांद दिखे तो उसे 'ब्लू मून' कहा जाता है। इस महीने पहली बार 2 जुलाई को पूर्णिमा थी और फिर 31 जुलाई को पूरा चांद नजर आया। आम तौर पर हर महीने में सिर्फ एक बार ही पूर्णिमा होती है।
31 जुलाई को मैड्रिड में यह तस्वीर ली गई। इस तस्वीर में पूरे 'ब्लू मून' को आसमान में चमकते हुए देखा जा सकता है। इसी महीने में 2 तारीख को भी पूर्णिमा थी।
31 जुलाई को वॉशिंगटन के आसमान में भी 'ब्लू मून' नजर आया। अगर आप नहीं देख पाए तो आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि अगला 'ब्लू मून' जनवरी 2018 से पहले नजर नहीं आएगा।