विज्ञापन

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने रचे कई कीर्तिमान

दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने रचे कई कीर्तिमान

  • भारत ने दूसरे दिन 126/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया। कुछ देर बाद केएल राहुल ने 182 गेंदों पर अपना तीसरा शतक लगाया। (सभी फोटो एएफपी से)
  • इससे पहले राहुल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में भी शतक जड़ चुके हैं।
  • लोकेश राहुल 303 गेदों का सामना कर 158 रन बनाकर शैनन ग्रेबिएल की गेंद पर आउट हुए।
  • भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है।
  • विराट कोहली 90 गेंद में 44 रन बनाकर रोस्‍टर चेस की गेंद पर आउट हुए।
  • दूसरे टेस्ट क्रिकेट के दूसरे दिन का खेल खत्‍म होने तक पांच विकेट खोकर 358 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत को 162 रन की लीड मिल चुकी है। मैच खत्‍म होने तक अजिंक्‍य रहाणे (42)और रिद्धिमान साहा (17) खेल रहे हैं।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com