दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने रचे कई कीर्तिमान
दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने रचे कई कीर्तिमान दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन केएल राहुल ने रचे कई कीर्तिमान अगस्त 01, 2016 04:12 am IST Published On अगस्त 01, 2016 04:12 am IST Last Updated On अगस्त 01, 2016 13:01 pm IST Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email भारत ने दूसरे दिन 126/1 के स्कोर से खेलना शुरू किया। कुछ देर बाद केएल राहुल ने 182 गेंदों पर अपना तीसरा शतक लगाया। (सभी फोटो एएफपी से) Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email इससे पहले राहुल ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका में भी शतक जड़ चुके हैं। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email लोकेश राहुल 303 गेदों का सामना कर 158 रन बनाकर शैनन ग्रेबिएल की गेंद पर आउट हुए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email भारत ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट में भी अपनी पकड़ काफी मजबूत बना ली है। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email विराट कोहली 90 गेंद में 44 रन बनाकर रोस्टर चेस की गेंद पर आउट हुए। Share Twitter WhatsApp Facebook Reddit Email दूसरे टेस्ट क्रिकेट के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक पांच विकेट खोकर 358 रन बनाकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली। भारत को 162 रन की लीड मिल चुकी है। मैच खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे (42)और रिद्धिमान साहा (17) खेल रहे हैं।