दूसरा टेस्ट: न्यूज़ीलैंड सात विकेट से जीता, सीरीज़ पर किया 2-0 से कब्ज़ा
Updated: Mar 02, 2020 09:46 IST
न्यूजीलैंड ने यहां हेग्ले ओवल मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन सोमवार को भारत को सात विकेट से हरा दिया. जीत के लिए कीवी टीम को सिर्फ 132 रन चाहिए थे जो उसने चायकल से पहले ही 36 ओवरों में तीन विकेट खोकर बना लिए. इसी के साथ न्यूजीलैंड ने दो मैचों की टेस्ट सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली.
भारत की ओर से पृथ्वी शॉ (54), चेतेश्वर पुजारा (54) और हनुमा विहारी (55) ने अर्धशतक लगाया.
अपना दूसरा टेस्ट खेल रहे काइल जैमीसन पहली पारी में 5 विकेट चटकाए. इसके साथ ही उन्होंने टीम के लिए 49 रन की शानदार पारी भी खेली.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लाथम और टॉम ब्लंडेल ने 66 रनों के साथ मेजबान टीम को अच्छी शुरुआत दी. ब्लंडेल 30 रन पर आउट हो गए, जबकि लाथम ने अर्धशतक लगाया.
भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने चार विकेट लिए, जबकि जसप्रीत बुमराह ने तीन विकेट लिए.
ट्रेंट बोल्ट ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए, जबकि टिम साउदी ने 36 रन देकर 3 विकेट लिए.
न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाजों ने दूसरी पारी में भी अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखा और 103 रन जोड़े.
मजबूत शुरुआत के बाद, न्यूजीलैंड के तीन विकेट गिर गए. भारत के 132 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड ने सात विकेट पर 132 रन बनाकर जीत दर्ज की और सीरीज 2-0 से जीती.