विज्ञापन

दूसरा टी20: ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर सीरीज 2-0 से जीती

विस्‍फोटक बल्‍लेबाज ग्‍लेन मैक्‍सवेल के तूफानी शतक की मदद से ऑस्‍ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ दूसरा टी20 मैच सात विकेट से जीत लिया है.

  • केएल राहुल ने 47 रन बनाए.
  • कप्तान विराट कोहली और एमएस धोनी ने चौथे विकेट के लिए 100 रनों की साझेदारी की.
  • विराट कोहली 38 गेंदों पर 72 रन बनाकर नाबाद रहे.
  • भारत से मिले 191 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने 22 रनों के अंदर ही मार्कस स्टोयनिस (7) और कप्तान एरॉन फिंच (8) का विकेट गंवा दिया.
  • ऑस्‍ट्रेलियाई खिलाड़ी मैक्‍सवेल ने 55 गेंदों पर 113 रन बनाए.
  • मैक्सवेल ने पीटर हैंड्सकोंब के साथ चौथे विकेट के लिए 99 रनों की साझेदारी कर दो गेंद शेष रहते ऑस्‍ट्रेलियाई टीम को शानदार जीत दिला दी.
  • भारत की घर में यह चौथी द्विपक्षीय सीरीज हार है। वहीं, आस्ट्रेलिया के खिलाफ घर में उसकी यह पहली सीरीज हार है.
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com