बुधवार रात शाहरुख खान का पूरा परिवार और करीबी दोस्त उनके 52वें जन्मदिन का जश्न मनाने अलीबाग पहुंचे. सेलेब्स ने इस ग्रांड पार्टी की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर जारी की है. (तस्वीर रितेश सिधवानी के इंस्टाग्राम से)
शाहरुख खान की पार्टी में सुहाना खान अपनी BFFs अनन्या पांडे और शनाया कपूर के साथ दिखीं. फिल्मी सितारों से भरी पार्टी में इन तीनों स्टार डॉटर्स ने जमकर सुखियां बटोरी. (तस्वीर मलाइका अरोड़ा के इंस्टाग्राम से)
शाहरुख के साथ संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर का भी गुरुवार को जन्मदिन है. संजय ने बेटी को 18वें और शाहरुख को उनके 52वें जन्मदिन की बधाई यह तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा करके दी है.