
Sunil Chhetri: बेंगलुरू एफसी ने मुंबई सिटी एफसी को 2-1 से हराकर रविवार को यहां सॉल्ट लेक स्टेडियम में अपना पहला डूरंड कप (Durand Cup) फुटबॉल टूर्नामेंट खिताब जीता. बेंगलुरू एफसी के करिश्माई कप्तान सुनील छेत्री (Sunil Chhetri) का भी यह पहला डूरंड कप खिताब है. विजेता टीम के लिए शिव शक्ति (10वें मिनट) और ब्राजील के एलन कोस्टा (61वें मिनट) ने गोल किए. मुंबई सिटी के लिए मैच का एकमात्र गोल किया. भले ही बेंगलुरू एफसी ने पहली बार डूरंड कप खिताब जीतकर इतिहास रचा लेकिन मैच के बाद कप्तान सुनील छेत्री के साथ दुर्व्यवहार जैसे जेस्चर किया गया.
दरअसल, हुआ ये कि जीत के बाद जब छेत्री विजेता कप लेने पॉडियम पर पहुंचे तो वहां बंगाल के गर्वनर ला गणेशन (La Ganesan) समेत तमाम लोग मौजूद थे. ऐसे में जब सुनील छेत्री को विजेता कप दी गई तो वहां मौजूद ला गणेशन ने उन्हें कंधा पर हाथ लगाकर पीछे हटने के लिए कहा जिससे उनकी तस्वीर अच्छे से आ सके. ला गणेशन के इस जेस्चर को देखकर सोशल मीडिया पर लोग आगबबूला हो गए हैं. फैन्स गर्वनर साहब के जेस्चर को गलत बता रहे हैं. यही नहीं बंगाल के गर्वनर ला गणेशन के इस व्यवहार के बाद सोशल मीडिया पर रिकी पोंटिंग ट्रेंड करने लगे.
This is what happened with shivshakti minutes before Chhetri. pic.twitter.com/TZmLP93Sdj
— Akansh (@AkanshSai) September 18, 2022
दरअसल, साल 2006 में जब ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल वेस्टइंडीज को हराकर जीता था जब ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) थे. ऐसे में टीम ऑस्ट्रेलिया जब स्टेज पर विजेता कप लेने पहुंची थी तो पोंटिंग ने नेता शरद पवार को हाथ से धक्का देकर जल्दी से स्टेज पर से उतरने को कहा था. उस समय पोंटिंग के इस व्यवहार की खूब आलोचनमा हुई थी.
Five seconds that show you everything that's wrong with Indian sport. It's seems that they won the Durand Cup, not Sunil Chhetri and Bengaluru FC! https://t.co/NdRsoKuKWK
— Joy Bhattacharjya (@joybhattacharj) September 19, 2022
Chad Australian #SunilChhetri pic.twitter.com/56NNFagjmB
— Tha7a Fan (@ExposeMSDfan) September 19, 2022
Sunil Chhetri should have done what Australian players did to Sharad Pawar back in 2006.
— Shivani Shukla (@iShivani_Shukla) September 18, 2022
Bhai, this is shameful!! https://t.co/0QUYGwNL64
अब जब बंगाल के गर्वनर ने भारत के दिग्गज फुटबॉलर सुनिल छेत्री के साथ उसी तरह का जेस्चर करते दिखे हैं तो लोग छेत्री को पोंटिंग के जैसा व्यवहार करने की सलाह भी सोशल मीडिया पर दे रहे हैं.
स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं