विज्ञापन
1 month ago

Paris Olympics 2024 Day 1: जहां एक तरफ पहले दिन के आखिरी मुकाबले में मुक्केबाजी में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार ने ओलंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए महिला मुक्केबाजी की 54 किग्रा स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में वियतनाम की वो थी किम अन्ह को 5 - 0 से शिकस्त दी तो दूसरी तरफ भारत को अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी महिला युगल में कोरिया की किम सो योंग और कोंग हि योंग से ग्रुप मैच में 21-18, 21-10 से हार गई. ऐसे में भारत का दिन मिला जुला रहा, जिसमें मनु  भाकर ने गोल्ड की उम्मीद जगाई तो हॉकी टीम ने जीत के साथ आगाज किया.

हरमनप्रीत सिंह के आखिरी समय में किए गए गोल के दम पर भारत ने न्यूजीलैंड को 3-2 से हरा दिया.भारत को भले ही 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट में निराशा का सामना करना पड़ा हो, लेकिन इसके बाद मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में जगह बनाकर इतिहास रचा. मनु भाकर के बाद बैडमिंटन में लक्ष्य सेन ने पुरुष सिंगल्स का ग्रुप स्टेज का अपना मुकाबला जीता. उनके अलावा हरमीत देसाई ने भी टेबल टेनिस में जीत के साथ शुरुआत की है. वहीं चिराग और सात्विक की जोड़ी ने भी युगल में ग्रुप स्टेज में जीत के साथ आगाज किया है. अब थोड़ी देर में एक्शन में बैडमिंटन टीम होगी.

इससे पहले, महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टर क्वालिफिकेशन में तीसरे स्थान पर रहने के बाद मनु भाकर फाइनल में पहुंच गई हैं. मनु भाकर अभी फाइनल में पदक के लिए निशाना लगाएंगी. दूसरी तरफ रिदम सांगवान क्वालिफिकेशन राउंड में 15वें स्थान पर रहीं और वो फाइनल में पहुंचने से चूक गई. दूसरी तरफ रोहन बोपन्ना और बालाजी का मुकाबला खराब मौसम के कारण अभी तक शुरू नहीं हुआ है.

वहीं इससे पहले, पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टल क्वालिफिकेशन में सरबजोत सिंह सिर्फ एंक अंक से क्वालीफाई करने से चूक गए. वहीं 10 मीटर मिश्रित टीम एयर राइफल स्पर्धा में दोनों भारतीय जोड़ियां फाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रहीं. पेरिस ओलंपिक के पहले दिन चीन के नाम पहला गोल्ड रहा, जिसने 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पर्धा में कोरिया को हराकर स्वर्ण अपने नाम किया, जबकि कज़ाकिस्तान ने इसी इवेंट का कांस्य पदक अपने नाम किया और यह पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल रहा.

इससे पहले, भारतीय निशानेबाज रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के फाइनल के लिए क्वालिफाई करने में विफल रहे हैं. वहीं, एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी भी 12वें स्थान पर रहकर बाहर हो गई है.  दूसरी ओर, रोवर बलराज पंवार पुरुषों की व्यक्तिगत स्कल की हीट 1 में चौथे स्थान पर रहे. प्रत्येक हीट से केवल 3 स्वचालित क्वालीफिकेशन स्पॉट के साथ, बलराज को रेपेचेज राउंड पर निर्भर रहना होगा.

Paris Olympics 2024 Day 1 Update:

Paris Olympic, Badminton: बैडमिंटन में मिली पहली हार

अश्विनी पोनप्पा और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी महिला युगल वर्ग में ग्रुप सी में दक्षिण कोरियाई किम सो यियोंग और कोंग ही योंग की जोड़ी से 18-21 10-21 से हार गईं.  अब अगले ग्रुप मुकाबले में भारतीय जोड़ी 29 जुलाई को जापान की चौथी वरीयता प्राप्त जोड़ी चिहारू शिदा और नामी मात्सुयामा से भिड़ेंगी.

Paris Olympic, Boxing :

मुक्केबाजी में एशियाई खेलों की कांस्य पदक विजेता प्रीति पवार ने ओलंपिक खेलों में पदार्पण करते हुए महिला मुक्केबाजी की 54 किग्रा स्पर्धा के पहले दौर के मुकाबले में वियतनाम की वो थी किम अन्ह को 5 - 0 से शिकस्त दी. इस जीत से प्रीति राउंड 16 में पहुंच गई हैं जिसमें उनका सामना विश्व चैम्पियनशिप की रजत पदक विजेता कोलंबिया की येनी अरियास से होगा.

Olympics 2024 LIVE: भारत आगे...

भारत आखिरी समय में आगे हुआ...हरमनप्रीत सिंह ने मैच जिताऊ गोल किया है...हरमनप्रीत ने पेनल्टी स्ट्रोक पर गोल करके भारत को बढ़त दिलाई...

Olympics Hockey Live: आखिरी में रोमांचक हुआ मुकाबला

आखिरी में मैच काफी रोमांचक हुआ है...न्यूजीलैंड ने आखिरी क्वार्टर में पहले गोल करके बराबरी की...साइमन चाइल्ड ने रिबाउंड पर गोल किया और श्रीजेश इसे पढ़ने में असफल रहे...न्यूजीलैंड 2-2 से बराबर

India vs New Zealand LIVE Men's Hockey Olympics 2024: तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म

भारत के बढ़त लेने के तुरंत बाद न्यूजीलैंड ने आक्रमण शुरू कर दिया है...न्यूजीलैंड को तीसरे क्वार्टर में पांच पेनल्टी कॉर्नर मिले...लेकिन पीआर श्रीजेश के नेतृत्व में भारत की डिफेंस लाइन मजबूत रही...इसके साथ ही तीसरे क्वार्टर का खेल खत्म हुआ...भारत अभी भी 2-1 से आगे है...

Olympics Hockey Live: विवेक सिंह ने किया गोल...

विवेक प्रसाद ने शानदार गोल किया...विवेक सागर प्रसाद ने गोल-लाइन परिवेश के बाद ओपन प्ले से स्कोर किया...मंदीप द्वारा गेंद को गोल पोस्ट में डालने की भरपूर कोशिश के बाद स्थिति बहुत अच्छी थी... हालांकि, न्यूजीलैंड ने रेफरल जरुर लिया...लेकिन भारत का गोल कायम रहा...विवेक सागर प्रसाद का 32वें मिनट में किया गया यह गोल अहम होगा...भारत ने 2-1 की बनाई बढ़त...

Olympics Hockey Live: भारत ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया बराबरी का गोल

भारत ने एक पेनल्टी कॉर्नर मिस किया, लेकिन टीम इंडिया को फिर दोबारा से पेनल्टी कॉर्नर मिला और इस बार भारतीय टीम को बराबरी का गोल करने में सफलता मिली...मंदीप सिंह ने रिबाउंड से भारत के लिए गोल किया...दूसरे क्वार्टर समाप्त होने पर मंदीप सिंह के 24वें मिनट में किए गए गोल से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ बराबरी हासिल कर ली है...भारत को यह मैच जीतना जरूरी है...पूल बी में ऑस्ट्रेलिया, बेल्जियम, अर्जेंटीना और आयरलैंड जैसी टीमें हैं...अगर भारत यह मैच जीत जाता है तो वह क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की अच्छी स्थिति में होगा...

India vs New Zealand LIVE Men's Hockey Olympics 2024:

पहले क्वार्टर न्यूजीलैंड के नाम रहा...भारत ने पहले क्वार्टर में कोशिश जरुर की लेकिन टीम को कामयाबी नहीं मिली...अभी तीन क्वार्टर का खेल बाकी हैं...भारतीय टीम अभी 0-1 से पीछे है...

India vs New Zealand, Olympics Men's Hockey Live:

न्यूजीलैंड ने पेनल्टी कॉर्नर को बदला गोल में, भारत 0-1 से पीछे...पहले क्वार्टर में अभी तक न्यूजीलैंड आगे हैं...न्यूजीलैंड के लिए सैम लेन ने गोल किया....

Olympics 2024 LIVE Men's Hockey Olympics 2024:

एक्शन चल रहा है और भारतीय खिलाड़ी विरोधी टीम के डी पर लगातार हमले कर कर रहे हैं...पहले पांच मिनट में उनके पास गोल पर दो शॉट हैं...अभी तक किसी भी टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ है...

India vs New Zealand LIVE Men's Hockey Olympics 2024:

अपने पहले ओलंपिक 2024 पुरुष हॉकी खेल के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन इस प्रकार है:
हरमनप्रीत सिंह (कप्तान), पीआर श्रीजेश (गोल कीपर), जरमनप्रीत सिंह, हार्दिक सिंह, मनदीप सिंह, अमित रोहिदास, सुमित, राजकुमार पाल, मनप्रीत सिंह, सुखजीत सिंह, अभिषेक.

Paris Olympics 2024, Hockey Team Match Live: और शुरू होने वाला है मुकाबला

भारतीय हॉकी टीम का न्यूजीलैंड के खिलाफ पूल स्टेज का मुकाबला बस थोड़ी देर में शुरु होने वाला है...टोक्यो में भारत ने कांस्य पदक जीता था...ऐसे में इस बार भारत की नजरें जीत के साथ स्वर्ण पदक हासिल करने पर होगी...

Olympics 2024 LIVE, Badminton Men's Doubles, Satwik-Chirag Live:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने जीत के साथ आगाज किया है...ग्रुप सी में मौजूद सात्विक-चिराग की जोड़ी ने ग्रुप स्टेज में फ्रांस की रोनन लेबर और लुकास कोरवी की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-17, 21-14 से हराया है...इस जोड़ी ने पहला गेम 23 मिनट में जीता तो दूसरा गेम 22 मिनट में जीता...यह जोड़ी अब ग्रुप स्टेज के अपने अगले मुकाबले में 29 जुलाई को जर्मनी की मार्क लैम्सफस और मार्विन सेडेल की जोड़ी से भिड़ेगी...यह मुकाबला दोपहर 12 बजे शुरू होगा...

Paris Olympics 2024, Tennis Live:

मेंस डबल्स का पहले दौर का मुकाबला रद्द हुआ...रोहन बोपन्ना - श्रीराम बालाजी का मुकाबला रद्द हुआ...बारिश के कारण मैच नहीं हो पाया है...

Paris Olympics 2024, Badminton Satwik- Chirag Live: : जीत की ओर भारतीय जोड़ी

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने पहले गेम अपने नाम किया है...इस जोड़ी ने 21-17 से पहला गेम जीता है...दूसरे गेम में इस जोड़ी ने 10-8 से बढ़त बनाई हुई है...

Olympics 2024 LIVE Badminton:

सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग  शेट्टी की जोड़ी ला चैपल एरिना कोर्ट 1 में हो रहे पुरुष युगल ग्रुप प्ले स्टेज मैच में पहले गेम में बढ़त बनाए हुए हैं...सात्विक- चिराग की जोड़ी ने फ्रांस की लुकास कोरवी और रोनन  लबर की जोड़ी के खिलाफ अच्छी शुरुआत की है...

Lakshya Sen Live: लक्ष्य सेन भी जीते...

Lakshya Sen Live: लक्ष्य सेन ने दूसरा गेम में शानदार वापसी करते हुए जीत दर्ज की है... लक्ष्य सेन एक समय पीछे चल रहे थे, लेकिन उन्होंने वापसी की और 22-20 से दूसरे गेम अपने नाम किया है...लक्ष्य सेन अपना अगला मुकाबला बेलजियम के जूलियन कैराग्गी के खिलाफ खेलेंगे...यह ग्रुप स्टेज का मुकाबला होगा, जो ला चैपल एरिना कोर्ट 3 में शाम 5:30 बजे से खेला जाएगा...

Table Tennis, Men's Singles Preliminary Round Game 1: हरमीत देसाई ने जीत दर्ज की...

हरमीत देसाई ने सीधे गेमों में जॉर्डन के जायद अबू अमन के खिलाफ 4-0 से जीत दर्ज की है...हरमीत देसाई ने पहले गेम 11-7, दूसरा गेम 11-9, तीसरे गेम 11-5 और आखिरी गेम भी 11-5 से अपने नाम किया है...अब उनका सामना राउंड ऑफ 64 में फ्रांस के फेलिक्स लेब्रून से होगा...यह मुकाबला 28 जुलाई को रात 8 बजे शुरू होगा...

Table Tennis, Men's Singles Preliminary Round Game 1: हरमीत देसाई ने बना रखी है बढ़त

दूसरी तरफ टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने जायद अबू अमन के खिलाफ बढ़त बनाई हुई है...टेबल टेनिस में हरमीत देसाई ने पहला गेम 11-7, दूसरा गेम 11-9 और तीसरा गेम 11-5 से अपने नाम किया है...हरमीत देसाई 3-0 की बढ़त बनाए हुए हैं..

 दूसरे गेम में पिछड़े लक्ष्य सेन, केविन घेरा ने बनाई हुई है बढ़त...ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन ने दूसरे गेम में लक्ष्य सेन के खिलाफ 12-7 की बढ़त बनाई हुई है...

Paris Olympics 2024, Lakshya Sen Live: लक्ष्य सेन ने जीता पहला गेम

लक्ष्य सेन ने पहले गेम बड़ी ही आसानी से अपने नाम किया है...लक्ष्य सेन ने पहले गेम 21-8 से अपने नाम किया है...लक्ष्य आसानी के साथ सीधे गेम में जीत दर्ज करके अगले दौर में जगह बनान चाहेंगे...

Paris Olympics 2024, Badminton, Men's Singles Group Play Stage:

भारत का बैडमिंटन मुकाबला शुरू हुआ...भारत के लक्ष्य सेन मेंस सिंग्लस ग्रुप स्टेज में ग्वाटेमाला के केविन कॉर्डन से भिड़ रहे हैं...उन्होंने पहले गेम में बढ़त बना रखी है...शुरुआती 10 मिनटों के खेल के बाद लक्ष्य सेन ने 15-5 की बढ़त बनाई हुई है...

भारत के लिए दिन की पहली अच्छी खबर है...मनु भाकर 10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंच गई हैं...अब वो फाइनल में पदक के लिए निशाना लगाएंगी..पेरिस ओलंपिक में भारत की पहले निशानेबाज जिन्होंने पदक की तरफ कदम बढ़ाया है..हालांकि, काम अभी पूरा नहीं हुआ है...

Paris Olympics 2024 Day 1 Live Updates, Shooting Manu Bhaker:

10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंची मनु भाकर, रिदम सांगवान चूंकी, मनु भाकर ने 580 का स्कोर किया...छठे सीरीज में उन्होंने 96 का स्कोर किया, जबकि रिदम 15वें स्थान पर रही हैं...रिदम ने 573 का स्कोर किया है...

Paris Olympics 2024 Day 1 Live Updates, Shooting: मनु भाकर फाइनल राउंड में जगह बनाने के करीब

मनु भाकर फाइनल राउंड में जगह बनाने के करीब हैं...वो अब तीसरे स्थान पर आ गई हैं...मनु अभी तक 26 बुल्स आई लगा चुकी हैं...एक बार फिर बता दें..टॉप-8 में बने रहने वाले निशानेबाज फाइनल में खेलेंगे...मनु लगातार रेस में हैं...रिदम थोड़ी पीछे हैं...

Manu Bhaker Live:

मनु भाकर ने पांचवीं सीरीज में भी 96 का स्कोर किया है...वो अभी पांचवें स्थान पर चल रही हैं... रिदम अब 18वें स्थान पर आ गईं हैं उनके पांचवीं सीरीज में 95 अंक हैं....मनु भाकर लगातार फाइनल के लिए क्वालीफाई करने की दौड़ में बनी हुई हैं...

10m Air Pistol Women's Qualification Results Live:

मनु भाकर लगातार टॉप-8 में बनी हुई हैं...अगर आखिरी सीरीज के बाद भी वह टॉप-8 में रहती हैं तो वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएंगी...मनु भाकर ने चौथी सीरीज में 96 का स्कोर किया है, जबकि रिदम ने वापसी की है और वह 13वें स्थान पर आ गईं हैं...रिदम ने चौथी सीरीज में 96 का स्कोर किया है...अभी दो और सीरीज बची हुई हैं...मनु भाकर अगर ऐसा ही प्रदर्शन करती रहीं तो फाइनल राउंड में जगह बना लेंगी...रिदम की कोशिश होगी कि वह भी टॉप-8 में रहे और मेडल की उम्मीद बनाए रखे...

10m Air Pistol Women's Qualification Results Live: तीसरी सीरीज के बाद मनु भाकर

मनु भाकर ने तीसरी सीरीज में 98 का स्कोर किया है...दूसरी सीरीज में उन्होंने 97 का स्कोर किया था...दूसरी तरफ रिदम सांगवान हैं...जिन्होंने पहली सीरीज में 97 का स्कोर करने के बाद दूसरी सीरीज में 92 और तीसरी सीरीज में 97 का स्कोर किया है...मनु भाकर फाइनल राउंड में जगह बनाने के लिए लगातार रेस में हैं...जबकि रिदम सांगवान को वापसी करनी होगी...वह अभी 18वें स्थान पर हैं...

Manu Bhaker, Rhythm Sangwan Live:

10m Air Pistol Women's Qualification Results: मनु भाकर चौथे स्थान पर

Manu Bhaker Live: मनु भाकर तीसरे से दूसरे स्थान पर आईं थी और अब वह चौथे स्थान पर हैं...मनु भाकर ने दूसरी सीरीज में 97 का स्कोर किया है...दूसरी तरफ रिदम सांगवान ने दूसरी सीरीज में 92 का स्कोर किया है और वो 26वें स्थान पर चल रही हैं...बता दें, रैंकिंग तेजी से बदलती रहेंगी क्योंकि कुछ निशानेबाज अभी भी दूसरी सीरीज में हैं, जबकि कुछ तीसरी सीरीज में हैं...

Manu Bhaker Live: मनु भाकर तीसरे स्थान पर

10m Air Pistol Women's Qualification Results: महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टर क्वालिफिकेशन में मनु भाकर तीसरे स्थान पर चल रही हैं...मनु ने पहली सीरीज में 97 का स्कोर किया है, जबकि रिदम सांगवान ने 97 का स्कोर किया है...मनु भाकर से देश को अधिक उम्मीद हैं...वह मेडल की प्रवल दावेदार है...बता दें, इस इवेंट में कुल 45 निशानेबाज हिस्सा ले रहे हैं और टॉप-8 में अंत पर रहने वाले निशानेबाज फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे...

Olympics 2024 LIVE, Sarabjot Sing Miss by one Point:

10m Air Pistol Men's Qualification Results Live: भारत एक और इवेंट के फाइनल में जगह बनाने से चूका...10 मीटर एयर पिस्टल के फाइनल में पहुंचने से चूके सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा...हालांकि, सरबजोत काफी करीब रहे और वो एक अंक से चूक गए...10 मीटर एयर पिस्टल की क्वालिफिकेशन राउंड में सरबजोत सिंह के 577 अंक रहे और वो 9वें स्थान पर रहे...फाइनल के लिए क्वालीफाई करने के लिए जरुरी था कि वो टॉप-8 में रहते...सरबजोत सिंह इसलिए भी अनलकी रहे, क्योंकि उनके और जर्मनी के वॉल्टर रॉबिन के एक समान अंक थे, लेकिन सरबजोत सिंह ने सिर्फ 16 बार बुल्स आई मारा था, जबकि वॉल्टर ने 17 बार बुल्स आई मारा था...सरबजोत काफी पास आके दूर रहे गए...दूसरी तरफ अर्जुन सिंह चीमा के 574 अंक रहे और वो 18वें स्थान पर रहे...

10m Air Pistol Men's Qualification Results Live: और सरबजोत पिछड़े

सरबजोत ने पांचवीं सीरीज में 93 का स्कोर किया है...जबकि अर्जुन ने पांचवीं सीरीज में 93 का स्कोर किया है, अभी दोनों ही शूटर क्वालीफिकेशन की रेस से बाहर हैं...आखिरी सीरीज के बाद तय होगा...क्या दोनों शूटर जगह बना पाएंगे या नहीं...

10m Air Pistol Men's Qualification Results Live: सरबजोत तीसरे स्थान पर आए

 सरबजोत सिंह तीसरे स्थान पर आ गए हैं...जबकि अर्जुन सिंह चीमा 20वें स्थान पर हैं...सरबजोत ने चौथी सीरीज में परफेक्ट 100 का स्कोर किया है, जबकि अर्जुन ने चौथी सीरीज में 94 का स्कोर किया है...एक बार फिर बता दें, अगर यह दोनों आखिरी में टॉप-8 में रहते हैं तो अगरे दौर में पहुंचेंगे...

Paris Olympics 2024 Day 1 Live Update: चीन के नाम रहा पहला

चीन ने पेरिस ओलंपिक का पहला गोल्ड मेडल अपने नाम किया है...चीन ने 10 मीटर राइफल मिक्सड टीम में कोरियाई जोड़ी को हराकर पेरिस ओलंपिक का पहला मेडल जीता है...

Paris Olympics 2024 Day 1 Live Update: अर्जुन क्वालीफाई करने के करीब

अर्जुन चीमा लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं...तीसरे सीरीज के बाद वो तीसरे स्थान पर  हैं...तीसरी सीरीज में उन्होंने 97 अंक बटोरे हैं, जबकि दूसरी सीरीज में उन्होंने 97 अंक बटोरे और पहली सीरीज में उनका स्कोर 96 रहा, दूसरी तरफ सरबजोत सिंह ने पहली सीरीज में 94, दूसरी सीरीज में 97, तीसरी सीरीज में 96 स्कोर किया है..कुल 6 सीरीज होनी है...

Olympics 2024 LIVE: भारतीय खिलाड़ी पिछड़ते हुए...

अर्जुन सिंह चीमा अभी 10वें स्थान पर हैं...उन्होंने पहली सीरीज में 96 अंक बटोरे हैं, जबकि दूसरी सीरीज में उन्होंने 97 अंक हासिल किए. हैं...वहीं सरबजोत सिंह की अभी दूसरी सीरीज चल रही है और वो फिलहाल 19वें स्थान पर हैं...

Sarabjot Singh & Arjun Singh Cheema Live:

Olympics 2024 LIVE: पहला मेडल तय हुआ...

ओलंपिक 2024 का पहला मेडल मिला...कज़ाकिस्तान ने मेडल जीता है, 10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम स्पार्धा का...कज़ाकिस्तानके हिस्से ब्रॉन्ज आया है...एलेक्जेंड्रा और इस्लाम सतपाएव की जोड़ी ने जर्मनी की जानसेन अन्ना और उलब्रिच मैक्सिमिलियन जोड़ी को हराया है. कजाकिस्तान ने 17-5 के जरिए जीत दर्ज की है.

10m Air Pistol Men's Qualification Results: अब पुरुष शूटर्स मैदान में है

10m Air Pistol Men's Qualification Results: पुरुषों की 10 मीटर एयर पिस्टर स्पर्धा का क्वालिफिकेशन शुरू हो चुका ही. इस स्पर्धा में कुल 33 खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं और टॉप-8 में रहने वाले खिलाड़ी अगले दौर में पहुंचेंगे. भारत के लिए इस स्पर्धा में सरबजोत सिंह और अर्जुन सिंह चीमा हिस्सा ले रहे हैं. पहली सीरीज में अभी तक अर्जुन सिंह चीमा के 49 अंक हैं और वो छठे स्थान पर हैं, जबकि सरबजोत सिंह के पहली सीरीज में अभी तक 48 अंक हो चुके हैं और वो 17वें स्थान पर हैं. बता दें, यह स्टैंडिंग अभी बदलती रहेगी, क्योंकि कुछ खिलाड़ियों की अगली सीरीज शुरू हो चुकी है, जबकि कुछ खिलाड़ियों की अभी पहली सीरीज भी पूरी नहीं हुई है.

Rowing At Olympics 2024, Balraj Panwar Moves To Repechage: बलराज पंवार रेपेचेज में लेंगे हिस्सा

पेरिस ओलंपिक में हिस्सा ले रहे भारत के एकमात्र नौकायन (रोइंग) खिलाड़ी बलराज पंवार शनिवार को यहां पुरुष एकल स्कल स्पर्धा की पहली हीट (शुरुआती रेस) में चौथे स्थान पर रहे और अब रेपेचेज में हिस्सा लेंगे. पच्चीस साल के बलराज ने सात मिनट 7.11 सेकेंड का समय लिया. वह न्यूजीलैंड के थॉमस मैकिनटोश (छह मिनट 55.92 सेकेंड), स्टीफानोस एनतोस्कोस (सात मिनट 1.79 सेकेंड) और अब्देलखालेक एलबाना (सात मिनट 5.06 सेकेंड) से पीछे रहे.
प्रत्येक हीट से शीर्ष तीन ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई. रेपेचेज के जरिए बलराज को सेमीफाइनल या फाइनल में जगह बनाने का दूसरा मौका मिलेगा. बलराज चीन में 2022 एशियाई खेलों में चौथे स्थान पर रहे थे और कोरिया में एशियाई तथा ओसियाना ओलंपिक क्वालीफिकेशन रेगाटा में कांस्य पदक जीता था.

Paris Olympics 2024 LIVE: शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम ने किया निराश

शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम ने किया निराश

Paris Olympics 2024 LIVE: 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड में भारतीय चुनौती समाप्त

शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम में बुरी खबर सामने आई है. इलावेनिल वलारिवन और संदीप सिंह फाइनल में जगह नहीं बना पाए और वह 12वें स्थान पर रहे. वहीं रमिता और अर्जुन बबुता भी छठे स्थान पर रहे. टॉप-4 टीमों ने ही मेडल राउंड के लिए क्वालिफाई किया

Paris Olympics 2024 LIVE: एलेवनिल और संदीप 13वें स्थान पर रहे

एलेवनिल और संदीप ने अपनी दूसरी सीरीज भी पूरी कर ली है. उनका औसत 10.439 है, जो उन्हें 13वें स्थान पर रखता है.

Paris Olympics 2024 LIVE: रमिता और अर्जुन 9वें और संदीप फिलहाल 14वें स्थान

शूटिंग में 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट के क्वालिफिकेशन राउंड में भारत के लिए अच्छी खबर नही है. रमिता - अर्जुन 9वें स्थान पर तो वहीं इलावेनिल वलारिवन- संदीप 14वें स्थान पर हैं.

Paris Olympics 2024 LIVE:- शूटिंग एक्शन जारी!

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट चल रहा है.इसमें दो भारतीय जोड़ियां एक्शन में हैं. शूटिंग से इस बार भारत को मेडल की उम्मीद है.

Paris Olympics 2024 LIVE: रोइंग में बलराज चौथे स्थान पर रहे.

बलराज पंवार ने पुरुष एकल स्कल में 7:07.11 के समय के साथ चौथा स्थान हासिल किया. अब वह रेपेचेज राउंड में वापसी करने की कोशिश करेंगे. प्रत्येक हीट से केवल 3 एथलीट सीधे फाइनल में जाते हैं. 

Paris Olympics 2024 LIVE: शूटिंग का क्वालिफिकेशन राउंड शुरू

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट की शुरुआत हो चुकी है.  संदीप सिंह- इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता / रमिता जिंदलकी जोड़ी भाग ले रहीं हैं.. दूसरी ओर बलराज पंवार रोइंग के मेन्स सिंगल्स स्कल्स में मुकाबला कर रहे हैं 

Paris Olympics 2024 LIVE: शूटिंग का क्वालिफिकेशन राउंड

10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम इवेंट की शुरुआत होने वाली है. रमिता जिंदल-अर्जुन बाबूता और एलावेनिल वलारिवन-संदीप सिंह की जोड़ी फ़ाइनल के लिए क्वालिफाई करने की कोशिश करेगी. 

Paris Olymics 2024: शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन मुकाबला

Paris Olympics 2024 LIVE: शूटिंग और रोइंग का मुकाबला होने वाला है

भारतीय एथलीट शूटिंग और रोइंग से एक्शन में होंगे. बलराज पंवार रोइंग (पुरुष स्कल सिंगल्स हीट) में मुकाबला करेंगे.  प्रत्येक हीट में पहले 3 खिलाड़ी क्वार्टरफाइनल के लिए क्वालिफाई करेंगे. बाकी खिलाड़ी रेपेचेज के लिए क्वालिफाई करेंगे.दूसरी ओर शूटिंग में रमिता जिंदल और अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में एक्शन में होंगे. एलावेनिल और संदीप इस इवेंट में दूसरी भारतीय जोड़ी हैं. 

Paris Olympics 2024 LIVE: थोड़ी देर में शुरू होगा शूटिंग का क्वालिफिकेशन राउंड

कुछ ही देर में शूटिंग का क्वालिफिकेशन राउंड खेला जाएगा. भारत के समय के अनुसार दोपहार 12:30 में यह इवेंट खेला जाएगा.  शूटिंग की 10 मीटर एयर राइफल  मिक्स्ड टीम क्वालिफिकेशन में  भारत की दो जोड़ी हिस्सा ले रहे हैं. संदीप सिंह,इलावेनिल वालारिवन और अर्जुन बबूता, रमिता जिंदल  शामिल हैं.

Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट

Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट

Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट

Paris Olympics 2024: भारतीय ओलंपिक पदक विजेताओं की पूरी लिस्ट

Paris Olympics 2024 LIVE: हर एथलीट भारत का गौरव है: प्रधानमंत्री मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पेरिस ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय दल को शुक्रवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि प्रत्येक एथलीट भारत का गौरव है.  प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘पेरिस ओलंपिक शुरू होने के साथ ही भारतीय दल को मेरी शुभकामनाएं। हर एथलीट भारत का गौरव है. सभी चमकें और खेल भावना की सच्ची भावना को समाहित करें, अपने असाधारण प्रदर्शन से हमें प्रेरित करें.’’ 

Paris Olympics 2024 LIVE: 27 जुलाई का शेड्यूल

Paris Olympics 2024 LIVE: 27 जुलाई को भारत का शेड्यूल

शूटिंग

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम क्वालिफिकेशन - रमिता/अर्जुन बाबूता और एलावेनिल वलारिवान/संदीप सिंह - 12:30 PM

10 मीटर एयर राइफल मिश्रित टीम मेडल राउंड (योग्यता के आधार पर) - दोपहर 2:00 बजे से

10 मीटर एयर पिस्टल पुरुष क्वालीफिकेशन - अर्जुन सिंह चीमा, सरबजोत सिंह - दोपहर 2:00 बजे

10 मीटर एयर पिस्टल महिला क्वालिफिकेशन - मनु भाकर, रिदम सांगवान - शाम 4:00 बजे

रोइंग

पुरुष एकल स्कल्स हीट 1 बलराज पंवार - दोपहर 12:30 बजे

बैडमिंटन

पुरुष एकल ग्रुप एल - लक्ष्य सेन बनाम केविन कॉर्डन (जीयूए) - शाम 7:10 बजे

पुरुष युगल ग्रुप सी - सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी/चिराग शेट्टी बनाम लुकास कोरवी/रोनन लाबर (एफआरए) -  रात 8:00 बजे

महिला युगल ग्रुप सी - तनीषा क्रैस्टो/अश्विनी पोनप्पा बनाम किम सो येओंग/कोंग ही योंग (कोर) - रात 11:50

टेनिस

पुरुष युगल पहला राउंड - एन श्रीराम बालाजी/रोहन बोपन्ना बनाम फैबियन रेबोल और एडौर्ड रोजर-वासेलिन (एफआरए) - दोपहर 3:30 बजे

टेबल टेनिस

पुरुष एकल प्रारंभिक दौर - हरमीत देसाई बनाम ज़ैद अबो यमन (जेओआर) - शाम 7:15 बजे

हॉकी

पुरुष पूल बी - भारत Vs न्यूजीलैंड - रात 9:00 बजे

मुक्केबाजी

महिलाओं का 54 किग्रा राउंड ऑफ 32 - प्रीति पवार बनाम वो थी किम अन्ह (वीएनएम) - 12:02 AM (28 जुलाई)

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
Paralympics 2024: जब विस्फोट में होतोजे सेमा का आधा पैर उड़ गया, लेकिन कांस्य पदक जीत 8 साल की यात्रा हुई सफल
Paris Olympics 2024 Day 1: मनु भाकर ने जगाई मेडल की उम्मीद, बैडमिंटन, हॉकी में दमदार आगाज, भारत के लिए ऐसा रहा पहला दिन
PM Narendra Modi react on  Neeraj Chopra clinched a Silver Medal in Men’s Javelin Throw at ParisOlympics2024
Next Article
Neeraj Chopra: "भारत खुश है ...", नीरज चोपड़ा के पेरिस ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दी बधाई
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com