
John Cena announced retirement: डब्ल्यूडब्ल्यूई इतिहास के स्टार रेसलर और 16 बार के विश्व चैंपियन जॉन सीना ने संन्यास का ऐलान किया है. साल 2025 में वह आखिरी बार डब्ल्यूडब्ल्यूई रिंग में नजर आएंगे. मनी इन द बैंक में वापसी करते हुए सीना ने यह ऐलान किया और प्रशंसकों को उनके वर्षों के समर्थन के लिए धन्यवाद दिया.
सीना ने डब्ल्यूडब्ल्यूई यूनिवर्स को संबोधित करते हुए कहा, "मैं यहां क्यों हूं? आज रात में आधिकारिक तौर पर डब्ल्यूडब्ल्यूई से अपने संन्यास की घोषणा करता हूं."
Immediately following #MITB, you CAN see @JohnCena kicking off the Money in the Bank Post-Show Press Conference answering any and all questions about his retirement.
— WWE (@WWE) July 7, 2024
👉 https://t.co/MqRE6PHOTr pic.twitter.com/Yx8Kk8AoOY
47 वर्षीय ने खुलासा किया कि 2025 रॉयल रंबल, एलिमिनेशन चैंबर और लास वेगस में रेसलमेनिया 41 उनका आखिरी सीजन होगा. उन्होंने यह भी कहा कि जब जनवरी में रॉ नेटफ्लिक्स पर आएगा, तो वह इसमें शामिल होना चाहते हैं.
16 बार के विश्व चैंपियन ने 2002 में डब्ल्यूडब्ल्यूई में डेब्यू किया और उनका अब तक का करियर शानदार रहा है. उन्होंने प्रो रेसलिंग के कुछ सबसे बड़े नामों को कड़ी टक्कर दी, जिनमें ट्रिपल एच, द रॉक, सीएम पंक और रैंडी ऑर्टन शामिल हैं.
अपने शानदार डब्ल्यूडब्ल्यूई करियर के अलावा, सीना ने द इंडिपेंडेंट, फास्ट एक्स और द सुसाइड स्क्वाड जैसी फिल्मों में भी काम किया है.
यह भी पढ़ें- 'मुझे भी वर्ल्ड कप विनर्स जैसा सम्मान चाहिए', क्रिकेटरों पर धनवर्षा देख बैडमिंटन स्टार ने की खास डिमांड
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं