CWG 2022: 'टाइमर गड़बड़ी' विवाद को लेकर FIH ने भारतीय महिला हॉकी टीम से माफी मांगी

Hockey, CWG 2022: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH Apologises) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Semifinal Loss) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर माफी मांगी

CWG 2022: 'टाइमर गड़बड़ी' विवाद को लेकर FIH ने भारतीय महिला हॉकी टीम से माफी मांगी

'टाइमर गड़बड़ी' विवाद को लेकर FIH ने भारतीय महिला हॉकी टीम से माफी मांगी

Hockey, CWG 2022: अंतरराष्ट्रीय हॉकी महासंघ (FIH Apologises) ने राष्ट्रमंडल खेलों में भारतीय महिला टीम (Indian Women's Semifinal Loss) की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में हार के दौरान घड़ी से जुड़े विवाद पर माफी मांगी और कहा कि वह इस घटना की पूरी समीक्षा करेगा. पेनल्टी शूटआउट के दौरान अपना पहला प्रयास चूकने वाली ऑस्ट्रेलिया की रोजी मेलोन को एक और मौका दिया गया क्योंकि स्कोरबोर्ड पर आठ सेकंड की उलटी गिनती शुरू नहीं हुई थी। मेलोन दूसरा मौका मिलने पर नहीं चुकी और उन्होंने अपनी टीम को बढ़त दिला दी.

भारत ने सेमीफाइनल का मुकाबला आखिर में शूटआउट में 0-3 से गंवाया. दोनों टीमें नियमित समय तक 1-1 से बराबरी पर थी.दर्शकों ने भी तकनीकी अधिकारियों के फैसले पर रोष जताया था. एफआईएच ने बयान में कहा, ‘‘ बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया और भारत की महिला टीमों के बीच खेले गए सेमीफाइनल मैच के दौरान शूटआउट गलती से बहुत जल्दी शुरू हो गया था (तब घड़ी संचालित होने के लिए तैयार नहीं थी) जिसके लिए हम माफी मांगते हैं.''

CWG 2022: सविता पूनिया ने साहस दिखाकर कर दिया था करिश्मा, लेकिन तभी रेफरी के 'फैसले' ने तोड़ा फाइनल खेलने का सपना, फैन्स भड़के


बयान में आगे कहा गया है, ‘‘इस तरह की परिस्थिति में दोबारा पेनल्टी शूटआउट लेने की प्रक्रिया है और ऐसा किया भी गया. एफआईएच इस घटना की पूरी जांच करेगा ताकि भविष्य में इस तरह के मसलों से बचा जा सके.''

स्पोर्ट्स से जुड़ी Latest Updates के लिए अभी NDTV Sports Hindi को सब्सक्राइब करें. Click to Subscribe

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)