बीजेपी ने कुछ केटरिंग बिल मीडिया में जारी कर दावा किया कि अरविंद केजरीवाल ने 11 और 12 फ़रवरी 2016 को अपने घर में पार्टी दी थी, उसमें जो खाना खिलाया गया था वो करीब 12000 रुपये प्रति प्लेट का था. ये पार्टी अरविंद केजरीवाल ने अपनी सरकार के एक साल पूरे हो जाने के उपलक्ष्य में दी थी. जो दो दिन के खाने का पूरा बिल है वो है तक़रीबन 11 लाख रुपये का है. बीजेपी ने आरोप लगाया है कि आम आदमी पार्टी जनता का पैसा बरबाद कर रही है.
13 हज़ार रु. के तथाकथित फूड बिल की फाईल अफसरों ने मंजूरी के लिए एक साल पहले मेरे पास भेजी थी और मैने इसे मंजूरी देने से साफ मना किया था। 1/4
— Manish Sisodia (@msisodia) April 8, 2017
इस विवाद पर जब दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्य मनीष सिसोदिया ने एक के बाद एक चार ट्वीट कर कहा कि 13 हज़ार रु. के तथाकथित फूड बिल की फाईल अफसरों ने मंजूरी के लिए एक साल पहले मेरे पास भेजी थी और मैने इसे मंजूरी देने से साफ मना किया था.
करीब 6 महीने से यह फाइल LG नजीब जंग के आफिस में मंगवाकर रख ली गई थी। शायद इस चुनाव से पहले आप को बदनाम करने की नीयत से लीक करने के लिए। 2/4
— Manish Sisodia (@msisodia) April 8, 2017
दूसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि करीब 6 महीने से यह फाइल LG नजीब जंग के आफिस में मंगवाकर रख ली गई थी. शायद इस चुनाव से पहले आप को बदनाम करने की नीयत से लीक करने के लिए.
एलजी आफिस के बाबू अफसर जानबूझकर, बीजेपी के इशारे पर, दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए, आधी जानकारी के साथ फाइलें क्यों लीक कर रहे हैं? 3/4
— Manish Sisodia (@msisodia) April 8, 2017
तीसरे ट्वीट में उन्होंने कहा कि एलजी आफिस के बाबू अफसर जानबूझकर, बीजेपी के इशारे पर, दिल्ली सरकार को बदनाम करने के लिए, आधी जानकारी के साथ फाइलें क्यों लीक कर रहे हैं?
अगर हिम्मत है तो पूरी फाईल मेरे पेमेंट मना करने की नोटिंग के साथ लीक करो। ये भी बताओ कि 10 महीने पहले मैंने फाईल पर क्या लिखा था। 4/4
— Manish Sisodia (@msisodia) April 8, 2017
और चौथे ट्वीट में उन्होंने कहा कि अगर हिम्मत है तो पूरी फाईल मेरे पेमेंट मना करने की नोटिंग के साथ लीक करो. ये भी बताओ कि 10 महीने पहले मैंने फाईल पर क्या लिखा था.
@msisodia झूठ मत बोलिये आप । अगर आपने इजाजत नही दी तो बिल कहा से आया, ये कोई सब्जी की दुकान है कि पहले खाना खा लिया फिर रेट तय कर रहे है pic.twitter.com/LIdbTNvIyj
— Tajinder Pal S Bagga (@TajinderBagga) April 8, 2017
केजरीवाल के इस ट्वीट के दिल्ली दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता ने तेजिंदर सिंह बग्गा ने कहा कि 'झूठ मत बोलिये आप. अगर आपने इजाजत नहीं दी तो बिल कहां से आया, ये कोई सब्जी की दुकान है कि पहले खाना खा लिया फिर रेट तय कर रहे है.
@msisodia FALSE! You did not order any inquiry. In fact, you signed the file hurriedly as an afterthought and then hid it for 2 months. https://t.co/7lEheIZQPW
— Vijender Gupta (@Gupta_vijender) April 8, 2017
इतना ही नहीं पार्टी के वरिष्ठ नेता विजेंद्र गुप्ता ने तो मनीष सिसोदिया को टैग कर कहा कि आप जो बोल रहे हैं वह झूठ है. साथ ही उन्होंने आरोप भी लगाया कि आपने कोई इनक्वायरी का आदेश नहीं दिया था. गुप्ता का दावा है कि मनीष सिसोदिया ने पहले तो जल्दबाजी में फाइल साइन कर दी फिर बाद में विचारकर इसे दो महीने तक दबाए रखा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं