विज्ञापन
This Article is From Jan 19, 2023

इस वजह से नाखूनों पर दिखने लगते हैं सफेद निशान, जानिए कैसे पाएं इस दिक्कत से छुटकारा

White Spots On Nails: शरीर में इस एक खनिज की कमी बन सकती है नाखूनों पर सफेद निशानों की वजह. जानिए किस तरह इस कमी को किया जा सकता है पूरा.

इस वजह से नाखूनों पर दिखने लगते हैं सफेद निशान, जानिए कैसे पाएं इस दिक्कत से छुटकारा
Spots On Nails: इस वजह से दिख सकते हैं नाखूनों पर सफेद निशान. 

Healthy Tips: शरीर के अंदर जब किसी पोषक तत्व की कमी होती है तो उसका असर शरीर के ऊपर दिखने लगता है. इसी तरह नाखूनों पर बनने वाले सफेद निशानों (White Spots) का दिखना भी एक पोषक तत्व या कहें खनिज की कमी के कारण हो सकता है. जब शरीर को पर्याप्त मात्रा में जिंक (Zinc) नहीं मिलता तो जिंक की कमी हो जाती है. जिंक ऐसा खनिज है जो रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत बढ़ाने, सेल ग्रोथ और हड्डियों की सेहत में भी महत्वपूर्ण साबित होता है. यहां जानिए नाखूनों (Nails) पर जिंक की कमी से बन रहे निशानों से छुटकारा पाने के लिए क्या किया जा सकता है. 

डायबिटीज में इस आटे की रोटियां खून से सोख लेती हैं शुगर, Blood Sugar Level कम होने में दिखता है अच्छा असर 

जिंक की कमी और जिंक के स्त्रोत | Zinc Deficiency And Zinc Sources 

zinc cover 625

जिंक की कमी होने पर शरीर में कई तरह के लक्षण दिखने लगते हैं. 

  • जिंक की कमी से नाखूनों पर सफेद निशान नजर आते हैं. 
  • दांत कमजोर होने लगते हैं और मसूड़ों से खून आ सकता है. 
  • इम्यूनिटी कमजोर होने के कारण जल्दी-जल्दी बीमार पड़ने लगते हैं. 
  • घाव भरने में समय लगता है. 
  • मूड कभी भी खराब महसूस होता है. 
  • नींद आने में दिक्कत होती है. 
  • हड्डियों में दर्द महसूस हो सकता है. 
zinc deficiency

Photo Credit: instagram/kimberley_george

कैसे करें जिंक की कमी पूरी 

  • शरीर में जिंक की पर्याप्त मात्रा पाने के लिए और जिंक की कमी (Zinc Deficiency) पूरी करने के लिए जिंक से भरपूर फल व सब्जियां खाई जा सकती हैं. 
  • पालक, ब्रोकोली और केल जैसी हरी सब्जियों में जिंक पाया जाता है. इन्हें डाइट का हिस्सा बनाया जा सकता है. 
  • लहसुन भी जिंक का अच्छा स्त्रोत है. 
  • जिंक की कमी पूरी करने के लिए डाइट में मशरूम भी शामिल कर सकते हैं. 
  • छोले, चने और बींस को भी जिंक की कमी पूरी करने के लिए खाएं. 
  • ऐसे कई बीज हैं जो जिंक से भरपूर होते हैं. खासकर कद्दू के बीजों (Pumpkin Seeds) में जिंक की अच्छी मात्रा पायी जाती है. 

Vitamin D Deficiency: शरीर पर दिखने लगते हैं विटामिन डी की कमी के लक्षण, जानिए समय रहते कैसे पहचानें 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com