विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2021

अब पुराने फटे स्वेटर का इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल

अगर आप पुराने हो चुके स्वेटर को फेंकने के बारे में सोच रहे हैं तो उसकी जगह इन तरीकों से उसे दोबारा इस्तेमाल किया जा सकता है. यकीनन अगर आप अपने पुराने कपड़े डोनेट कर रहे हैं तो ये अच्छी बात है, लेकिन अगर आप इसे ऐसे ही फेंक देते हैं तो उसकी जगह आप पुराने स्वेटर का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

अब पुराने फटे स्वेटर का इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
पुराने स्वेटर को फेंकने की जगह इस तरह कर सकते हैं इस्तेमाल
नई दिल्ली:

सर्दियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे मौसम में ज्यादातर हमारी अलमारी वूलन्स से भर जाती हैं. इन स्वेटरों में कई स्वेटर ऐसे भी होते हैं, जिनका इस्तेमाल तो नहीं होता, लेकिन हर बार उन्हें निकाल जरूर लिया जाता है. यानि कि इनमें से कई ऐसे स्वेटर भी होंगे, जिनका इस्तेमाल आप करते ही नहीं होंगे. ऐसे समय पर हमें लगता है कि स्वेटर को फेंक दें या किसी और को दे दें. कई बार पुराने हो चुके स्वेटर फटने लगते हैं, जिसका इस्तेमाल बंद कर या तो हम उसे फेंकने की सोचने लगते हैं या तो और स्वेटरों की तरह उसे भी घिरी कर एक बॉक्स में पैक कर देते हैं. अगर आप भी अपने पुराने हो चुके स्वेटरों के साथ कुछ यही तरीका आजमा रहे हैं तो हमारे द्वारा बताई जा रही इस टिप्स को अपनाकर आप उसे दोबारा इस्तेमाल कर सकते हैं. ये तरीके आपके रोजमर्रा के घर के काम में भी सहायक हो सकते हैं.

jt73tbto

वूलन पिलो कवर

पुराने स्वेटर का सबसे अच्छा इस्तेमाल यही है कि आप इससे पिलो कवर बना सकते हैं, जो आपके सोफा, वर्क चेयर या फिर बेडरूम के लिए परफेक्ट हो सकते हैं. स्वेटर कितना बड़ा है और कुशन का साइज क्या है, इस पर निर्भर करता है कि कितने कुशन कवर बनेंगे.

sweater

बूट टॉपर्स

आप अपने पुराने स्वेटर की मदद से बूट टॉपर्स बना सकते हैं, जो स्टाइलिश लगने के साथ-साथ आपके पैरों को भी गर्म करने के काम आ सकते हैं. अक्सर बूट्स के कारण पैर छिल जाते हैं या फिर चोटिल हो जाते हैं. इसके पीछे का कारण है बूट्स के रबर टॉप का हार्ड होना, जो पैर छिलने की वजह बनते हैं.

n6ur9ed

Photo Credit: Yeezy

कप वार्मर

आप अपने पुराने स्वेटर से कप वार्मर बना सकते हैं. इसके लिए आप अपने पुराने स्वेटर की आस्तीन को छोटे-छोटे हिस्सों में गोलाकार ही काट सकते हैं. इससे आप अपने कप के लिए कप वार्मर बना सकते हैं. ये अंदर मौजूद लिक्विड को गर्म भी रखेगा और साथ ही साथ बहुत गर्म कप को उठाने में भी मदद करेगा. आप इससे ग्लास कवर भी बना सकते हैं

कुर्सी के लिए वार्मर

पुराने स्वेटर को ऐसे ही काटकर आप प्लास्टिक की कुर्सी या अपनी वर्क चेयर पर रख सकते हैं. एक्स्ट्रा सर्दी वाले दिनों में ये काफी आरामदायक लगेगा. सर्दियों के समय कुर्सियां ज्यादा ठंडी हो जाती हैं, जिससे कई बार परेशानी होती है. अगर उसके ऊपर स्वेटर रहेगा तो ये बहुत ज्यादा ठंडी नहीं होगी.

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com