विज्ञापन

हल्दी फेस पैक इन 5 अलग-अलग चीजों से कर सकती हैं तैयार, सबके हैं गजब के फायदे

Face pack : यहां पर हम आपको हल्दी में 5 अलग-अलग चीजें मिक्स करके चेहरे पर लगाने के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी स्किन से जुड़ी परेशानी दूर हो सकती है. 

हल्दी फेस पैक इन 5 अलग-अलग चीजों से कर सकती हैं तैयार, सबके हैं गजब के फायदे
इन फेस पैक्स से आपकी त्वचा साफ और निखरी हुई दिखेगी.

Haldi face pack : हल्दी एक ऐसा मसाला है जिसका लाभ आप कई तरीके से उठा सकते हैं. खाने से लेकर चेहरे पर लगाने तक में आप इसे उपयोग में ला सकते हैं. इसमें पाए जाने वाले पोषक तत्व आपकी सुंदरता में चार चांद लगा सकते हैं. इससे आपके स्किन में कसावट आएगी, साथ ही एक्ने और पिंपल के दाग धब्बे भी हल्के पड़ सकते हैं. यहां पर हम आपको हल्दी में 5 अलग-अलग चीजें मिक्स करके फेस पैक तैयार करने के बारे में बता रहे हैं, जिससे आपकी स्किन से जुड़ी परेशानी दूर हो सकती है. 

दूध में हल्दी के अलावा इन 4 चीजों को भी करें मिक्स, ब्लड शुगर से लेकर जोड़ों के दर्द से मिलेगी राहत

हल्दी और दूध का पैक - इसको बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी और 2 से 3 चम्मच दूध चाहिए. 

बनाने की विधि : हल्दी को दूध में अच्छे से मिक्स कर लीजिए. अब पेस्ट को चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. इसके बाद गुनगुने पानी से चेहरा क्लीन कर लीजिए. फिर थपथपाकर सुखा लीजिए और एक अच्छा मॉइश्चराइजर लगाएं. 

हल्दी और शहद का पैक - इसको बनाने के लिए आपको 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच शहद चाहिए. 

बनाने की विधि - अब हल्दी और शहद को अच्छे से मिला लीजिए , फिर चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक लगाकर छोड़ दें. फिर फेस को गुनगुने पानी से धोकर चेहरा साफ करें. 

हल्दी और बेसन का पैक - इसको बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी, 2-3 चम्मच बेसन और पानी या गुलाब जल चाहिए. 

बनाने की विधि - हल्दी और बेसन को एक कटोरी में मिला लें. फिर पानी या गुलाब जल डालकर एक गाढ़ा पेस्ट तैयार कर लीजिए. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दीजिए. जब पैक सूख जाए, तो हल्के हाथों से रगड़ते हुए इसे क्लीन कर लीजिए. 

हल्दी और नींबू का पैक - इसको बनाने के लिए 1 चम्मच हल्दी और 1 चम्मच नींबू का रस चाहिए. 

बनाने की विधि - हल्दी और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार करें. अब इस को चेहरे पर लगाकर 10-15 मिनट तक छोड़ें. फिर पानी से धोकर चेहरा साफ करें.

हल्दी और आलू का पैक - 1 चम्मच हल्दी और 2 चम्मच आलू का रस चाहिए. 

बनाने की विधि - हल्दी और आलू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लीजिए. फिर इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट तक छोड़ दें.इसके बाद चेहरे को वॉश कर लीजिए. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com