विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2022

World Emoji day 2022 : इमोजी डे पर जानिए कौन सी इमोजी सबसे ज्यादा की जाती है इस्तेमाल

Emoji day 2022 : इमोजी ऐसा माध्यम है जिससे अपनी भावनाओं को बिना कुछ लिखे बयां किया जाता है.अब तो हर मैसेज के साथ इसे एड करना आदत में शुमार हो चुका है. क्या आपको पता है सबसे ज्यादा कौन सी इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं .

World Emoji day 2022 : इमोजी डे पर जानिए कौन सी इमोजी सबसे ज्यादा की जाती है इस्तेमाल
Emoji : इमोजी का इस्तेमाल बिना कुछ लिखे भावनाएं व्यक्त करने का माध्यम है.

World Emoji day significance : हर साल 17 जुलाई को विश्व इमोजी दिवस (World Emoji day 2022) मनाया जाता है। इसका श्रेय इमोजी संदर्भ वेबसाइट इमोजीपीडिया के आविष्कारक जेरेमी बर्ज (Jeremy Burge) को है. इमोजी आज हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन गए हैं. आजकल इसके बिना तो चैट की दुनिया अधुरी है. यह ऐसा माध्यम है जिससे अपनी भावनाओं को बिना कुछ लिखे बयां किया जाता है. अब तो हर मैसेज के साथ इमोजी एड करना आदत में शुमार हो चुका है. क्या आपको पता है सबसे ज्यादा कौन सी इमोजी का इस्तेमाल किया जाता है. अगर नहीं, तो चलिए जानते हैं .

सबसे ज्यादा कौन सी इमोजी होती है इस्तेमाल 

इमोजी का इस्तेमाल चैट के दौरान लोग खूब करते हैं. लेकिन कुछ पांच इमोजी का उपोयग सबसे ज्यादा किया जाता है जो इस प्रकार हैं.

तेज रोत हुए 

इसमें खुले मुंह वाला पीला चेहरा रोते हुए लोग खूब इस्तेमाल करते हैं. हालांकि इस इमोजी को देखकर आपको थोड़ी चिंता हो सकती है लेकिन यह सकारात्मकता साझा करने के लिए भी बनाया गया है.

हंसते हुए आंसू निकलना

यह इमोजी भी लोग बातचीत में खूब इस्तेमाल करते हैं. यह तब करते हैं जब आप इतने खुश होते हैं कि हंसते हुए आंखों में आंसू आ जाए. इसे खुशी और आनंद व्यक्त करने के लिए उपयोग में लाया जाता है. 

रेड हार्ट

इस लाल दिल का भी लोग खूब इस्तेमाल करते हैं. यह प्यार और जूनून के भावों को प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है. हार्ट इमोजी में दो तरह के इमोजी होते हैं एक रेगुलर और दूसरा लाल वाला. 

हंसते हुए गिर पड़ना

इस इमोजी का भी इस्तेमाल लोग बहुत ज्यादा खुश होने पर करते हैं या किसी ने ऐसी बात बोल दी है जिसे सुनकर आपकी हंसी निकल आई तब. उसकी बातें बेवकूफी भरी सेंसलेस हों.

कंसर्न इमोजी

इसका इस्तेमाल लोग तब करते हैं जब वह किसी के प्रति अपनी चिंता व्यक्त करना हो. या फिर तब जब वह बहुत ज्यादा परेशान या टेंशन में होते हैं तो इस कंसर्न इमोजी का प्रयोग करते हैं.


 

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा​

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com