
खराब मूड कुछ लोगों के काम-काज करने की क्षमता को बेहतर बना सकता है. जी हां, ऐसा जरूरी नहीं कि गुस्सा या खराब मूड में सिर्फ काम बिगड़ते ही हो. इस रिसर्च के मुताबिक खराब मूड में ध्यान केंद्रित करने, टाइम मैनेजमेंट और कामों की प्राथमिकता तय करने आदि की क्षमताएं बेहतर हो जाती हैं.
जर्नल ‘पर्सनालिटी ऐंड इंडीविजुअल डिफरेंसेज’ में प्रकाशित शोध में यह भी पाया गया कि कुछ मामलों में काम-काज करने पर अच्छे मूड का नकारात्मक प्रभाव पड़ता है.
एक VIDEO से इंटरनेट सेंसेशन बनीं ये बच्ची, कैमरा सामने आते ही करने लगती है ऐसा
कनाडा की वॉटरलू यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पता लगाया कि क्या हमारी भावनात्मक प्रतिक्रियाएं यह तय करती हैं कि किस तरह हमारा मूड सोचने समझने के कौशल को प्रभावित करता है.
शोध में 95 प्रतिभागी शामिल हुए. सभी ने नौ अलग-अलग काम किए और प्रश्नावली पूरी की. इनके आधार पर मूड, भावनात्मक प्रतिक्रिया और विभिन्न कामकाजी स्मरण शक्ति और विश्लेषणात्मक चुनौतियों की परस्पर क्रिया का आकलन किया गया.
सेल्फी लेने के चक्कर में गिरी ये TV एक्ट्रेस, खुद ही पोस्ट किया Funny Video
वॉटरलू यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर तारा मैकऑले ने कहा कि हमारे परिणामों में पता चला कि कुछ लोगों के लिए खराब मूड दरसअल उनकी सोचने समझने की क्षमता को धार देने का काम करता है , ऐसी क्षमताएं जो प्रतिदिन के जीवन के लिए महत्वपूर्ण हैं.
VIDEO में देखें कटरीना कैफ का Fitness Mantra, ये 4 एक्सरसाइज़ है उनकी फिट बॉडी का राज
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं