
Difference Between Vegetarian And Non Vegetarian: प्रोग्रेसिव होने को लेकर अक्सर कहा जाता रहा है कि मांसाहारी लोग ही फिटनेस और हेल्थ के बारे में ज्यादा सोचते हैं. लेकिन, मनोविज्ञान के प्रोफेसर जॉन नेजलेक के नेतृत्व में हुई पोलैंड की SWPS यूनिवर्सिटी की रिसर्च में सामने आया कि शाकाहारी लोग मांसाहारी (Non Vegetarian) लोगों से ज्यादा प्रोग्रेसिव हैं. इस रिसर्च में अमेरिका और पोलैंड के 3700 से ज्यादा शाकाहारी और मांसाहारी लोगों का अध्ययन किया गया था. इस रिसर्च में 10 सवाल पूछे गए थे जो दयालुता, सुरक्षा, आत्मनिर्भरता और परंपरा से जुड़े थे. रिसर्च करने से पहले जो सोचा गया था रिसर्च के रिजल्ट्स उससे बेहद अलग आए.
शाकाहारी और मांसाहारी लोगों की सोच में फर्क
नेजलेक ने कहा कि उन्हें शुरुआत में लगा था कि शाकाहारी लोग प्रकृति और रिशतों को ज्यादा प्राथमिकता देंगे लेकिन रिजल्ट में सामने आया कि शाकाहारी लोग आधुनिक सोच के होने के साथ ही दयालुता और सुरक्षा को कम और ताकत को ज्यादा महत्व देते हैं. रिसर्च में पाया गया कि शाकाहारी और वीगन लोगों के लिए उत्तेजना, उपलब्धि और ताकत ज्यादा जरूरी मूल्य हैं.
शाकाहारी होने के क्या फायदे होते हैं?- शाकाहारी होने पर दिल की सेहत (Heart Health) अच्छी रहती है क्योंकि डाइट में सैचुरेटेड फैट्स कम होते हैं जिससे कॉलेस्ट्रोल भी सामान्य रहता है.
- वेट मैनेजमेंट में मदद मिलती है. ज्यादातर लोग हफ्ते में एक दिन फास्ट भी रखते हैं और सिर्फ शाकाहारी चीजें खाते हैं.
- ब्लड शुगर कंट्रोल होने में मदद मिलती है. डायबिटीज का रिस्क कम होता है.
- गट हेल्थ को अच्छा रखने के लिए शाकाहारी चीजें खाई जा सकती हैं. शाकाहारी डाइट से पाचन को कई फायदे मिलते हैं.
- शाकाहारी होने का एक फायदा यह भी है कि शाकाहारी फूड्स को बनाने में इन्हें ज्यादा फ्राई नहीं करना पड़ता, तेल कम लगता है, रोस्ट नहीं करना पड़ता और ये प्रोसेस्ड नहीं होते जिससे सेहत अच्छी रहती है.
- शाकाहारी होने का एक बड़ा नुकसान यह है कि शाकाहारी लोगों की डाइट (Vegetarian Diet) में प्रोटीन की कमी देखी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि प्लांट बेस्ड प्रोटीन से कई ज्यादा प्रोटीन मीट से मिलता है.
- शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो सकती है. विटामिन बी12 मांसाहारी फूड्स से अच्छीखासी मात्रा में मिल जाता है.
- अगर कोई व्यक्ति वीगन है और दूध का सेवन नहीं करता है तो शरीर में कैल्शियम की कमी हो सकती है.
- कैल्शियम की ही तरह जिंक भी प्लांट बेस्ड चीजों से ज्यादा एनिमल प्रोडक्ट्स से मिलता है.
- शाकाहारी लोगों को पोषक तत्वों की जरूरत पूरी करने के लिए सप्लीमेंट्स और दवाइयों पर निर्भर होना पड़ सकता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं