![Valentine Day पर अपने पार्टनर को दीजिए ये 4 यूनिक तोहफे, खुशी से फूले नहीं समाएंगे आपके पार्टनर Valentine Day पर अपने पार्टनर को दीजिए ये 4 यूनिक तोहफे, खुशी से फूले नहीं समाएंगे आपके पार्टनर](https://c.ndtvimg.com/2025-02/4fd304u_valentine-day-2025_625x300_12_February_25.jpg?im=FeatureCrop,algorithm=dnn,width=773,height=435)
Valentine Day gift idea : वैसे तो अपने पार्टनर से प्यार का इजहार करने का कई तरीका है लेकिन उपहार देना सबसे खास होता है. वैलेंटाइन वीक चल रहा है, ऐसे में आप भी अपने लव्ड वन को कुछ यूनिक गिफ्ट (unique gift idea) देने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम यहां पर 4 गिफ्टिंग आइडियाज (Valentine gift) बताने जा रहे हैं, जिसे देखकर आपका पार्टनर खुशी से फूले नहीं समाएगा...बिना देर किए आइए जानते हैं. बच्चे की स्मार्टफोन की लत से हैं परेशान? अपनाएं ये 5 तरीके 1 महीने में दूरी बना लेगा फोन से
वैलेंटाइन वीक में पार्टनर को क्या गिफ्ट करें - What to gift to your partner in Valentine's week
पर्सनलाइज्ड स्टोरी बुक - Personalised story bookआप अपने पार्टनर को एक पर्सनालाइज्ड स्टोरी बुक दे सकते हैं. जिसमें आप अपने प्यार भरे लम्हों, फनी मोमेंट के बारे में लिख सकते हैं. या फिर आप किसी राइटर से लिखवा सकते हैं. ये उनको बहुत खास महसूस कराएगा. आपकी अहमियत उनके जीवन में कितनी है ये तोहफा बयां करेगा.
हैंडमेड गिफ्ट - Handmade giftआप अपने पार्टनर के लिए कुछ भी बना सकते हैं, जैसे कि एक पेंटिंग, एक बुना हुआ स्कार्फ, या एक हैंडमेड ग्रीटिंग कार्ड. इससे आपके पार्टनर को यह एहसास होगा कि आप उनके लिए कुछ स्पेशल करने को तैयार हैं.
स्किन केयर प्रोडक्ट्स - Skin care productsवैलेंटाइन डे पर आप अपने पार्टनर को पसंदीदा स्किन केयर प्रोडक्ट्स गिफ्ट करके उन्हें सरप्राइज दे सकते हैं. इस तरह की गिफ्ट को देखकर आप अपनी केयर को उनके प्रति जाहिर कर सकते हैं. आप स्किन केयर गिफ्ट के साथ एक प्यारा सा नोट भी रख सकते हैं, जो उनके दिल को छू सकता है.
स्मार्ट वॉच - Smart watchअगर आपका पार्टनर फिटनेस को लेकर बहुत सजग है, तो फिर आप अपने पार्टनर को स्मार्ट वॉच या फिटनेस बैंड दे सकते हैं. इसका इस्तेमाल करके वह अपनी सेहत का ख्याल रख सकते हैं.
होम स्पा डेआप इस दिन अपने पार्टनर के लिए स्पा भी बुक करा सकते हैं. यह गिफ्ट भी आपके साथी को जरूर पसंद आएगा.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं