विज्ञापन

चेहरे पर Serum लगाने का सही तरीका क्या है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जान लें सीरम लगाते हुए क्या करें और क्या ना करें, तभी दिखेगा असर

How to Apply Serum on Face: चेहरे पर सीरम लगाने का सही तरीका होता है. अगर आप इसे गलत तरीके से लगाते हैं, तो इससे आपको सीरम के फायदे नहीं मिल पाएंगे. आइए स्किन एक्सपर्ट से जानते हैं कि चेहरे पर कोई भी सीरम लगाते वक्त क्या करें और क्या न करें.

चेहरे पर Serum लगाने का सही तरीका क्या है? डर्मेटोलॉजिस्ट से जान लें सीरम लगाते हुए क्या करें और क्या ना करें, तभी दिखेगा असर
फेस सीरम लगाते हुए न करें ये गलतियां

Skin Care: स्किन को हेल्दी और निखरा हुआ बनाए रखने के लिए एक अच्छा स्किन केयर रूटीन होना जरूरी है. वहीं, सीरम आज स्किन केयर का एक अहम हिस्सा बन चुके हैं. फेस सीरम स्किन से जुड़ी परेशानियों पर असर दिखाते हैं. चाहे स्किन को ब्राइट बनाना हो, डार्क स्पॉट और पिग्मेंटेशन का सफाया करना हो या एक्ने-पिंपल से छुटकारा पाना हो, ब्यूटी वर्ल्ड में आपको हर परेशानी के लिए एक से बढ़कर एक सीरम मिल जाएगा. हालांकि, फायदे पाने के लिए इन सीरम को सही तरीके से लगाना बेहद जरूरी है. महंगे से महंगे सीरम को भी अगर गलत तरीके से लगाया जाया तो उनका असर नहीं दिखता है. ऐसे में आइए स्किन एक्सपर्ट से जान लेते हैं कि चेहरे पर कोई भी सीरम लगाने का सही तरीका क्या है.

चेहरे से दाग-धब्बे और झाइयों का सफाया कर सकती है ये जड़ी-बूटी, आयुर्वेदिक डॉक्टर ने बताया इस तरह लगाने से साफ हो जाएगी त्वचा

क्या कहते हैं एक्सपर्ट?

मामले को लेकर मशहूर डर्मेटोलॉजिस्ट आंचल पंथ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में डर्मेटोलॉजिस्ट ने सीरम लगाने का सही तरीका बताया है. आइए जानते हैं इसके बारे में-

फेस सीरम लगाते हुए न करें ये गलतियां
  • बहुत से लोग हाथ पर सीरम की कुछ बूंद लेते हैं, हाथों को रगड़ते हैं और फिर इसे चेहरे पर लगाते हैं. ये गलत तरीका है.
  • सीरम लगाते समय ड्रॉपर को चेहरे से टच न करें. इससे बोतल में बैक्टीरिया जा सकते हैं.
  • एक बार में बहुत सारा सीरम न लगाएं. बहुत अधिक सीरम लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है, जबकि बहुत कम लगाने से परिणाम नहीं मिलते हैं. इसलिए उचित मात्रा में ही सीरम का उपयोग करें.
  • सीरम लगाने के बाद चेहरे को रगड़े नहीं. 
  • गलत सीरम न लगाएं. हर स्किन टाइप के लिए अलग सीरम उपयुक्त होता है. जैसे- ऑयली स्किन के लिए सैलिसिलिक एसिड या नियासिनामाइड वाले सीरम, जबकि ड्राई स्किन के लिए हायल्यूरोनिक एसिड वाले सीरम बेहतर होते हैं.
सीरम लगाने का सही तरीका
  • सीरम लगाने से पहले चेहरे को माइल्ड क्लींजर से धोकर साफ करें. गंदगी और तेल की परत सीरम के अवशोषण में बाधा बन सकती है.
  • अगर आप टोनर का इस्तेमाल करते हैं, तो इसे सीरम से पहले लगाएं. टोनर त्वचा का पीएच संतुलित करता है और सीरम के लिए त्वचा को तैयार करता है.
  • सिर्फ 2-3 बूंदें सीरम की लें. अधिक मात्रा में लगाने से त्वचा में जलन हो सकती है, खासकर नाक के किनारों, होंठों के कोनों और पलकों के आसपास.
  • डॉपर से थोड़ी दूरी बनाते हुए सीधा स्किन पर सीरम लगाएं, इसके बाद इसे हल्के से थपथपाते हुए पूरे चेहरे पर लगाएं.
  • सीरम के बाद मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा में नमी बनी रहे. दिन में बाहर जाते समय सनस्क्रीन लगाना न भूलें.
  • सीरम के परिणाम तुरंत नहीं दिखते हैं. नियमित और सही तरीके से उपयोग करने पर ही इसके लाभ मिलते हैं.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com