
विराट अनुष्का वेडिंग वीडियो
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
अनुष्का ने शिखर धवन के साथ किया डांस
मुंबई में 26 दिसम्बर को होगा अगला रिसेप्शन
विराट ने अनुष्का के लिए गाया गाना
मोदी से लेकर क्रिकेटर्स तक, देखिए विराट-अनुष्का के रिसेप्शन पार्टी की सारी PHOTOS
रिसेप्शन में गुरदास मान के गाने पर थिरकते विराट कोहली और अनुष्का शर्मा.
मुंह में नोट दबाकर डांस करती अनुष्का शर्मा और उनका साथ दे रही हैं शिखर धवन की वाइफ आएशा.
सामने आई विराट-अनुष्का के हनीमून की पहली तस्वीर
आएशा के साथ डांस करने के बाद क्रिकेटर शिखर धवन के साथ नांचती अनुष्का शर्मा.
झुमको के बाद अनुष्का ने फिर कॉपी किया दीपिका का ये लुक, उड़ा मजाक
सिर्फ अनुष्का ही नहीं, रिसेप्शन में विराट कोहली भी शिखर धवन और उनके बेटे जोरावर के साथ नांचते दिखे. साथ में पंजाबी सिगंर गुरदास मान ने भी परफॉर्म किया.
मिलिए उन 8 लोगों से जिन्होंने विराट-अनुष्का की शादी को बनाया साल की सबसे चर्चित शादी
विराट कोहली अपनी मम्मी के सामने नाचते हुए.
अनुष्का ने शादी में पहनें दीपिका पादुकोण के झुमके! लोग बोले-रणवीर ने दिए होंगे उधार
शादी में वरमाला के दौरान एक-दूसरे को माला पहनाते विराट-अनुष्का.
शादी से पहले विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के लिए रोमांटिक गाना भी गाया. इस गाने को सुन अनुष्का काफी इमोशनल भी दिख रही हैं.
Photos: मेहंदी से विदाई तक, विराट-अनुष्का ने पहने कीमती रत्नों से जड़े हुए कपड़े
सिर्फ डांस ही नहीं, विराट-अनुष्का दोनों सगाई के दौरान रोमांस करते भी नज़र आए. यहां सगाई के बाद विराट अनुष्का को गले लगाते हैं. वहीं, अनुष्का भी विराट का हाथ सहलाते दिखती हैं.
देखें वीडियो - BJP विधायक ने कहा, ‘विराट कोहली देशभक्त नहीं’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं