विज्ञापन
This Article is From Dec 11, 2023

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मैरिज एनिवर्सरी पर देखें शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें, 6 साल पहले खूब वायरल हुई थीं ये फोटो

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा आज यानी 11 दिसंबर को अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहे हैं.

अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की मैरिज एनिवर्सरी पर देखें शादी की कुछ अनदेखी तस्वीरें, 6 साल पहले खूब वायरल हुई थीं ये फोटो
अनुष्का शर्मा और विराट कोहली
नई दिल्ली:

अनुष्का शर्मा और उनके क्रिकेटर-पति विराट कोहली ने एक फेयरी टेल वेडिंग में एक दूसरे का साथ निभाने की कस्में खाईं. कई सालों तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद इस कपल ने 11 दिसंबर, 2017 को इटली के टस्कनी में 800 साल पुराने विला बोर्गो फिनोचिएटो में शादी कर ली. शादी में इस कपल का परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए. विराट और अनुष्का दोनों को अक्सर कपल गोल के तौर पर देखा और साराह जाता है. अनुष्का और विराट अब वामिका के प्राउड पेरेंट्स हैं जो साल 2021 में उनकी जिंदगी में आईं. आज 11 दिसंबर को यह जोड़ा अपनी शादी की छठी सालगिरह मना रहा है. इस मौके पर आइए नजर डालते हैं उनकी ड्रीमी वेडिंग की कुछ खूबसूरत तस्वीरों पर.

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी अब तक की सबसे खूबसूरत शादियों में से एक थी! तस्वीर में अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी करते हुए विराट के चेहरे पर सबसे ज्यादा खुशी दिख रही है. तस्वीर शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, "आज हमने एक-दूसरे से हमेशा के लिए प्यार में बंधे रहने का वादा किया है. हम असल में आपके साथ यह खबर शेयर करते हुए बहुत खुशी महसूस कर रहे हैं. हमारे परिवार के प्यार और सपोर्ट से यह खूबसूरत दिन और भी खास बन जाएगा. हमारे सफर का इतना अहम हिस्सा बनने के लिए शुक्रिया."

इस फ्रेम में न्यूली मैरीड कपल खुशी-खुशी एक पिक्चर-परफेक्ट फैमिली फोटो खिंचवाते नजर आया. उनकी गार्डन वेडिंग उस समय के सबसे ट्रेंडी टॉपिक्स में से एक थी.

अपनी पहली शादी की सालगिरह पर विराट ने अपनी शादी की कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर कीं. दूसरी तस्वीर में क्रिकेटर को अनुष्का की मांग में सिन्दूर भरते हुए देखा जा सकता है. तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "विश्वास नहीं हो रहा है कि एक साल हो गया है क्योंकि ऐसा लगता है जैसे यह कल ही हुआ हो. समय वाकई में किसी चिड़िया की तरह उड़ रहा है. मेरे सबसे अच्छे दोस्त और मेरे जीवनसाथी को सालगिरह की शुभकामनाएं. मेरी हमेशा के लिए @anushkasharma."

इस तस्वीर में विराट और अनुष्का अपने वरमाला सेशन के दौरान मस्ती करते दिख रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com