विज्ञापन

सिर्फ 2 चीज से पिंपल, मुंहासे और दाग-धब्बों से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं | Get Rid of Pimples and Acne

Pimple and Acne tips: अगर चेहरे से पिंपल्स और एक्ने जाने का नाम नहीं ले रहे हैं तो आपको डिस्प्रिन का नुस्खा अपनाना चाहिए.

सिर्फ 2 चीज से पिंपल, मुंहासे और दाग-धब्बों से हमेशा के लिए छुटकारा पाएं | Get Rid of Pimples and Acne
चलिए जानते हैं कि डिस्प्रिन की मदद से पिंपल्स, झाइयों और चेहरे के सांवलेपन को कैसे दूर किया जा सकता है.

Pimples And Acne Removal Tips: सुंदर चेहरे की चाहत किसे नहीं होती है. लेकिन चेहरे पर पिंपल (Pimples and Acne care for Skin) आते ही मामला खराब हो जाता है. हार्मोनल बदलाव, धूप और गर्म हवाओं का सबसे ज्यादा असर चेहरे पर पड़ता है और चेहरे पर पिंपल यानी मुंहासे निकलने लगते हैं. देखा जाए तो पिंपल्स की समस्या ज्यादातर यंगस्टर्स में देखने को मिलती है.  पिंपल के साथ साथ आज के दौर में झाइयां यानी पिगमेंटेशन भी चेहरे को खराब कर रहा है. इसके साथ साथ धूप की वजह से चेहरे पर सांवलापन आ जाता है. ऐसे में अगर आप बाजार के स्किन केयर प्रोडक्ट्स (Skin Care With Disprin) यूज नहीं करना चाहते हैं तो आप घर पर ही इसका इलाज कर सकते हैं. आप यकीन नहीं करेंगे कि महज डिस्प्रिन की एक गोली की मदद से आपके पिंपल्स दूर हो सकते हैं. चलिए जानते हैं कि डिस्प्रिन की मदद से पिंपल्स, झाइयों और चेहरे के सांवलेपन को कैसे दूर किया जा सकता है.

Latest and Breaking News on NDTV


Eid Hairstyles: समझ नहीं आ रहा बालों को कैसे बांधे ईद पर, तो इन सेलेब्स से ले लीजिए हेयरस्टाइल का आइडिया

पिंपल्स निकलने के दौरान रखें ये सावधानियां  (How to take care Skin During Pimples)

हेल्थ एक्सपर्ट कहते हैं कि हार्मोनल बदलाव के चलते कम उम्र में ही चेहरे पर मुंहासे दिखने लगते हैं. कई लोग इनको दबा देते हैं या नाखून से खुरच देते हैं. ऐसा नहीं करना चाहिए. ऐसा करने पर त्वचा पर हमेशा के लिए दाग बन सकता है. पिंपल आने पर साबुन का कम इस्तेमाल करना चाहिए. इस दौरान बार बार साबुन का यूज करने से बचना चाहिए. इसके साथ साथ ये भी ख्याल रखें कि हमेशा ठंडे पानी से चेहरा धोएं. गर्म पानी से चेहरा धोने पर चेहरे को नुकसान पहुंचता है. चेहरा धोने के बाद किसी नर्म तौलिए की मदद से चेहरे को हल्का थपथपा कर साफ करें. इसके अलावा अपनी डाइट में सब्जी, सलाद और फलों के शामिल करें.

डिस्प्रिन की मदद से छूमंतर होंगे एक्ने  (Disprin can help to reduce Pimples)

एक्ने और पिंपल्स को दूर करने के लिए आपको मेडिकल बॉक्स में रखी दवा यानी डिस्प्रिन की गोली लेनी होगी. डिस्प्रिन में सेलिसिलिक एसिड होता है जो एक्ने और पिंपल को दूर करने में कारगर साबित होता है. इसकी मदद से आपके चेहरे के पिंपल और एक्ने लंबे समय तक के लिए गायब हो सकते हैं. डिस्प्रिन की दो गोलियों को अच्छी तरह पीस लें. इसका पाउडर बन जाए तो इसे एक बाउल में डालें और इसमें थोड़ा सा गुलाब जल एड करें. गुलाब जल स्किन को फ्रेश और मॉस्चुराइज करता है. इसे अच्छी तरह मिक्स करके इयर बड्स की मदद से पिंपल और एक्ने के ऊपर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें. सूखने के बाद इसे झाड़ दें. कुछ देर बाद चेहरे को साफ पानी की मदद से धो लें. इससे कुछ ही दिनों में आपके चेहरे के सभी पिंपल और एक्ने गायब हो जाएंगे.

पिंपल के दाग धब्बे गायब कर देगा फिटकरी और नारियल का नुस्खा  (alum and Coconut Oil for Pimple Stains)

कई बार पिंपल तो खत्म हो जाते हैं लेकिन उनके दाग चेहरे पर रह जाते हैं. चेहरे पर ये निशान देखने में बुरे लगते हैं जिसके चलते लोग बाजार से तरह तरह की क्रीम और लोशन यूज करते हैं. आप चाहें तो इसके बजाय घर पर ही इसके लिए भी नुस्खा तैयार कर सकते हैं. जी हां, फिटकरी और नारियल तेल के इस नुस्खे की मदद से आपके चेहरे पर पिंपल्स के दाग गायब हो जाएंगे और आपका चेहरा बेदाग होकर खिला खिला बन जाएगा.
फिटकरी चेहरे की रंगत निखारने के साथ साथ पिंपल्स के दाग दूर करने में मदद करता है. वहीं नारियल तेल चेहरे को क्लीन करने के साथ साथ मॉस्चुराइज करता है.

Latest and Breaking News on NDTV

Photo Credit: Canva

नारियल और फिटकरी कैसे यूज करें  How to Use Alum and Coconut Oil

  • अपने घर में रखी फिटकरी का जरा सा टुकड़ा लीजिए.
  • इसे अच्छी तरह पीस लीजिए.
  • अब एक चुटकी पिसी हुई फिटकरी को बाउल में लीजिए.
  • इसमें चम्मच नारियल का तेल एड कीजिए और अच्छी तरह मिक्स कीजिए.
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाकर कुछ देर मसाज कीजिए.
  • पांच मिनट बाद चेहरा धो लीजिए.
  • सप्ताह में दो बार ऐसा करने पर आपके चेहरे पर मुंहासे और एक्ने के दाग दूर होंगे.
  • इसकी मदद से आपके चेहरे पर पिगमेंटेशन भी दूर होगी.
  • इससे आपकी स्किन भी टाइट हो जाएगी और उसकी रंगत निखर जाएगी.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: