विज्ञापन
This Article is From Dec 17, 2022

सूखी खांसी ने कर दिया है परेशान तो यहां दिए 5 नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर, Dry Cough हो जाएगी दूर 

Dry Cough Home Remedies: सर्दियों के मौसम में भी हो सकती है सूखी खांसी. यहां जानिए किस तरह इसे दूर करके राहत पायी जा सकती है. 

सूखी खांसी ने कर दिया है परेशान तो यहां दिए 5 नुस्खों को देख लीजिए आजमाकर, Dry Cough हो जाएगी दूर 
Dry Cough Remedies: इस तरह मिलेगा सूखी खांसी से छुटकारा. 

Home Remedies: सूखी खांसी गीली खांसी से ज्यादा परेशान करने वाली होती है. गीली खांसी होने पर आप गले से बलगम निकालकर थोड़ा अच्छा महसूस करने लगते हैं लेकिन सूखी खांसी (Dry Cough) में ऐसा नहीं होता है. सूखी खांसी जी का जंजाल बन जाती है जिससे गले में दर्द भी होता है और जरूरत से ज्यादा असहजता भी महसूस होती है. इस खांसी में गले में किसी तरह का बलगम नहीं जमता और गले में खुजली महसूस होती है. सूखी खांसी के कारण सिर में दर्द भी होने लगता है. इसके अलावा खराब गला (Sore Throat), सीने में दर्द, जी मिचलाना, सांस फूलना और नाक बहने की दिक्कत भी हो सकती है. ऐसे में कुछ खास नुस्खे बेहद कारगर साबित हो सकते हैं. यहां जानिए किस तरह इस सूखी खांसी से छुटकारा पाया जा सकता है. सबसे अच्छी बात है कि इन नुस्खों को आजमाना भी आसान है. 

सर्दियों में बेहद फायदेमंद है सौंफ का काढ़ा, पीने पर शरीर की 4 दिक्कतों से मिलता है छुटकारा 


सूखी खांसी के घरेलू उपाय | Dry Cough Home Remedies 

चाय 


सूखी खांसी में गले को नमी देने के लिए चाय पी जा सकती है. ग्रीन टी (Green Tea) इस खांसी में खासकर फायदेमंद साबित होती है. इससे गले को गर्माहट मिलती है और खराब गले में राहत महसूस होती है सो अलग. 

चिकन सूप 

सूखी खांसी में चिकन सूप आराम दे सकता है. इस सूप के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण गले को राहत देने में कारगर हैं. अगर आपको सूखी खांसी के कारण बुखार महसूस हो तब भी इस सूप की गर्माहट और मसाले फ्लु को दूर करने में मददगार साबित होते हैं. 

नमक का पानी 

नमक के पानी से गरारा करना सूखी खांसी को कम करने में असरदार है. नमक के पानी के एंटीबैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूखी खांसी में रामबाण इलाज की तरह काम करते हैं. इसके साथ ही, बंद नाक और गले की खराश ठीक होती है. गरारे के लिए एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक मिलाएं और फिर इस्तेमाल करें. 

भांप लेना 


सर्दियों की शुष्क हवा सूखी खांसी की दिक्कत को बढ़ा देती है. ऐसे में कमरे में ह्यूमिडिफायर लगाना या गर्म पानी की भांप लेना अच्छा रहता है. इससे सूखी खांसी को नमी मिलती है और तकलीफ कम होने लगती है. असर बढ़ाने के लिए स्टीमर में पिपरमिंट एसेंशियल ऑयल भी मिलाया जा सकता है. 

शहद 


सूखी खांसी को कम करने के लिए एक चम्मच शहद (Honey) का सेवन भी अच्छा रहता है. इससे खांसी में आराम मिलता है. हालांकि, इस बात का ध्यान रखना जरूरी है कि एक साल तक के बच्चे को शहद ना दिया जाए. 

सुबह खाली पेट इन 5 हर्बल पत्तों को चबाना सेहत के लिए होता है अच्छा, अलग-अलग दिक्कतों से मिलता है छुटकारा 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com