विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2022

होंठों के कालेपन से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बस इन 3 चीजों को देखें लगाकर, Dark Lips दिखने लगेंगे गुलाबी

Dark Lips Home Remedies: अगर किसी कारण से आपके होंठ गहरे रंग के हो गए हैं तो उन्हें पहले जैसा गुलाबी बनाने के लिए आप कुछ नुस्खे अपना सकती हैं. 

होंठों के कालेपन से पाना चाहते हैं छुटकारा तो बस इन 3 चीजों को देखें लगाकर, Dark Lips दिखने लगेंगे गुलाबी
Natural Remedies For Dark Lips: इस तरह गुलाबी होंठ पा सकती हैं आप. 

Lip Care: होंठों के प्राकृतिक रंग को बदला नहीं जा सकता है लेकिन अगर बाह्य कारणों की वजह से होंठ काले (Dark Lips) दिखने लगे हैं तो कुछ घरेलू उपाय आपकी इस दिक्कत को दूर करने में मदद करेंगे. कई बार सेहत से जुड़ी किसी दिक्कत, सिगरेट, लाइफस्टाइल या खानपान में हुई गड़बड़ियों के कारण भी होंठों की रंगत (Lip Color) बिगड़ जाती है. वहीं, कटे-फटे होंठ (Chapped Lips) भी देखने में गहरे रंग (Dark Lips) के नजर आने लगते हैं. इस डार्क लिप्स की दिक्कत को दूर करने के लिए आप अपनी रसोई से ही कुछ चीजें उठाकर होंठों को फिर से गुलाबी और खूबसूरत बना सकती हैं. 

Periods में पैड के बजाय इस्तेमाल की जा सकती हैं ये चीजें, मिलते हैं फायदे और बहुत सहूलियत

होंठों का कालापन दूर करने के घरेलू उपाय | Dark Lips Home Remedies 

चीनी 

होंठों के लिए बाजार में मिलने वाले स्क्रब आमतौर पर बेहद महंगे आते हैं. इससे बेहतर आप घर में ही बड़ी आसानी से चीनी का स्क्रब (Sugar) बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं. इससे आपके होंठ गुलाबी (Pink Lips) और साफ दिखने लगेंगे, साथ ही उनपर से डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) की परत भी हट जाएगी.

इस स्क्रब (Scrub) को बनाने के लिए एक चम्मच में चीनी लेकर उसमें नींबू के रस की कुछ बूंदें मिला दें. इस तैयार मिश्रण को 2-3 मिनट तक अपने होंठों पर मलें. हफ्ते में 3 बार इस स्क्रब का इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अनार 


होंठो को गुलाबी (Pink Lips) बनाने के लिए अनार का इस्तेमाल करें. एक चम्मच में अनार का जूस लें और हो सके तो उसमें गाजर और चुकुंदर का रस भी मिला लें. अब इस तैयार रस को रोजाना होंठों पर लगाएं. आपके होंठ गुलाब की पंखुड़ी की तरह खिलने लगेंगे. 

बादाम का तेल 


रोजाना रात में सोने से पहले बादाम का तेल (Almond) होंठों पर मलें. इस तेल का असर बढ़ाने के लिए इसमें नींबू का रस मिलाकर भी लगाया जा सकता है. इससे होंठों का कालापन (Darkness) दूर होता है और होंठ पहले से कई ज्यादा मुलायम बनते हैं. अगर आप उनमें से हैं जिनके होंठ अक्सर फटने लगते हैं तो यह तेल आपके लिए परफेक्ट है.   

महिलाओं के बालों के लिए अच्छे हैं ये 3 तरह के तेल, चिपचिपाहट और ग्रीस होती है कम, Hair दिखते हैं चमकदार

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

मॉनसून स्किन केयर टिप्स बता रही हैं ब्यूटी एक्सपर्ट भारती तनेजा

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com