विज्ञापन
This Article is From Sep 04, 2022

अगर आपकी गर्दन पड़ गई है काली तो अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे, जल्द नजर आएगा फर्क

home remedy for dark neck : गर्दन पर डेड स्किन जमा होने के कारण रंग काला पड़ जाता है. कई बार शरीर में पानी की कमी भी टैनिंग का कारण बनती है.

अगर आपकी गर्दन पड़ गई है काली तो अपनाएं ये असरदार घरेलू नुस्खे, जल्द नजर आएगा फर्क
Aloevera gel से और चावल के पेस्ट से काली गर्दन साफ हो जाती है.

Dark neck remedies : गर्मी के मौसम में गर्दन काली पड़ जाती पसीने और चिप चिप से. इसका एक और कारण होता है वो है आप पसीने से बचने के लिए पाउडर का बहुत ज्यादा उपयोग कर लेते हैं, जिसके चलते भी आपकी गर्दन काली पड़ जाती है. इसके अलावा सही ढ़ंग से ना नहाने की वजह से भी गर्दन काली हो जाती है. ऐसे में हम आपको यहां पर कुछ घरेलू नुस्खों (gharelu nuskhey) के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप काली गर्दन से बिना किसी पैसे के ही छुटकारा पा जाएंगे.

गर्दन का कालापन ऐसे करें दूर

- गर्दन पर डेड स्किन जमा होने के कारण रंग काला पड़ जाता है. कई बार शरीर में पानी की कमी भी टैनिंग का कारण बनती है. आपको बता दें भिगे हुए चावल को पीसकर विटामिन ई कैप्सूल और 1 चम्मच कॉफी मिक्स करके गर्दन पर पैक की तरह लगा लें. इसके बाद मॉइश्चराइजर लगा लें, ऐसा करके आप टैनिंग से छुटकारा पा लेंगी. एक बात का ध्यान रखें ये पैक लगाते समय गर्दन को ज्यादा तेज ना रगड़ें इससे छिल सकती है स्किन.

-एलोवेरा और खीरे का इस्तेमाल करके आप इससे निजात पा जाएंगी. एलोवेरा जेल और खीरे का रस साथ में लगाने से भी काली गर्दन साफ हो जाती है. इसे साथ में लगाने से उस हिस्से में चमक आती है. साथ में स्किन की ड्राईनेस भी खत्म होती है.

-एलोवेरा और मुल्तानी मिट्टी से भी आप डार्क नेक को चमकदार बना सकती हैं. बस आपको मुल्तानी मिट्टी, एलोवेरा जेल और गुलाब जल मिलाकर एक साथ उस जगह पर लगा लेना है. फिर जब पैक सूख जाए तो गुनगुने पानी से धो लेना है.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

 
 

माता-पिता बनने वाले रणबीर कपूर और आलिया भट्ट कलिना हवाई अड्डे पर किए गए क्लिक

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com