विज्ञापन
Story ProgressBack
This Article is From Aug 30, 2023

घर के स्वीच बोर्ड बहुत गंदे हैं तो बस ये 4 चीजें करें इस्तेमाल, एकदम हो जाएंगे साफ

Life Hacks: पूरे घर की सफाई तो हम कर लेते हैं, मगर घर के स्वीच बोर्ड अकसर गंदे रह जाते हैं. इन 4 चीजों का इस्तेमाल करके आप स्वीच बोर्ड की सफाई आसानी से कर सकते हैं.

Read Time: 4 mins
घर के स्वीच बोर्ड बहुत गंदे हैं तो बस ये 4 चीजें करें इस्तेमाल, एकदम हो जाएंगे साफ
गंदे स्विच बोर्ड को ऐसे करें साफ (Clean dirty switch board with these things).

Cleaning Switch Boards:  घर में लगे स्वीच बोर्ड (Switch Board) एक ऐसी चीज है जिसकी सफाई सिर्फ तभी होती है जब उसकी मरम्मत होती है. खासकर कीचन में लगे स्वीच सबसे ज्यादा गंदे होते हैं. आमतौर पर यह पानी, साबुन या सर्फ से अच्छी तरह साफ नहीं हो पाते हैं. इनकी सही और आसान सफाई के लिए हम आपको कुछ चीजें बताएंगे. मगर उससे पहले कुछ ऐसी बातें, जिनका ध्यान रखना बहुत जरूरी है.

गर्म पानी पीने से कम होगा बढ़ा हुआ यूरिक एसिड, बस डाइट में करें यह जरूरी बदलाव

स्विच बोर्ड की सफाई से पहले अपनी सुरक्षा का ऐसे रखें ध्यान (Safety first before cleaning switch boards):

किसी भी इलेक्ट्रॉनिक आइटम (Electronic Item) को साफ करने से पहले आपको अपनी सुरक्षा (Safety) का ध्यान रखना जरूरी हैं. स्विच बोर्ड की सफाई से पहले इन बातों को पक्का कर लें..

  • दास्तानों (Gloves) का करें उहयोग

  • घर का मेन पावर ऑफ कर दें

  • घर में मौजूद सभी लोगों को इसकी जानकारी होनी चाहिए

  • नंगे पांव स्विच बोर्ड की सफाई ना करें

  • सारे स्विच ऑफ कर दें

स्विच बोर्ड की सफाई के लिए इन चीजों की मदद लें (Use these things to clean switch boards):

1. बेकिंग सोडा – लगभग हर भारतीय कीचन में बेकिंग सोडा (Baking Soda) जरूर होता है. इसे अक्सर खाना बनाने, कपड़ों पर लगे दाग, टाइल्स की सफाई, आदि कामों में इस्तेमाल किया जाता है. इसके साथ ही इससे घर के गंदे स्विच बोर्ड भी अच्छी तरह साफ हो जाते हैं.

6g37v6d

  • एक कटोरी में बेकिंग सोडा लें

  • इसमें कुछ बुंद पानी लेकर एक गाढ़ा घोल बनाए

  • एक ब्रश से इस घोल को स्विच बोर्ड पर लगा दें

  • 05 मिनट के लिए इस घोल को बोर्ड पर लगे रहने दें

  • इसके बाद साफ कप़ड़े से इसे साफ कर लें

2. शेविंग क्रीम – शेविंग क्रीम (Shaving Cream) की मदद से स्विच बोर्ड की सफाई बहुत ही कम समय में की जा सकती है. इससे साफ करने से स्विच बोर्ड दुबारा नए जैसा दिखेगा. इसको भी इस्तेमाल करने का तरिका बेकिंग सोडा जैसा ही है. 

जिसमें शेविंग क्रीम को एक ब्रश की मदद से स्विच बोर्ड पर 05 मिनट के लिए लगाकर छोड़े और बाद में साफ कपड़े से साफ कर दें. अगर स्विच ज्यादा गंदे हो तो इसमें 2-3 चम्मच नींबू का रस भी मिला लें.

3. नेल पेंट रिमूवर/थीनर – पेंट में मिलाकर इस्तेमाल किया जाने वाला थीनर (Thinner) या नेल पेंट रिमूवर (Nail Paint remover) भी गंदे स्विच बोर्ड को पूरी तरह साफ कर सकते हैं. इसमें मिलने वाला एसिड गंदगी के साथ रिऐक्ट करता है.

k7udbnt8

Lemon से होगा पुराना स्विच बोर्ड नए जैसा
Photo Credit: unsplash

छोटे कपड़े के टुकड़े में नेल पेंट रिमूवर/थीनर लगाकर स्विच बोर्ड को अच्छी तरह से साफ कर लें. बाद में इसे एक सुखे कपड़े से पौंछ दें.

4. नींबू का रस और नमक – ये दोनों चीजें किसी भी भारतीय किचन में जरूर से मौजूद होती हैं. इन दोनों के इस्माल से भी गंदे स्विच बोर्ड साफ किए जा सकते हैं. इससे सफाई करने के लिए.

  • एक कटोरी में 3-4 चम्मच नींबू का रस लें

  • इसमें 2 चम्मच नमक डालकर घोल बनाएं

  • इसे ब्रश की मदद से स्विच बोर्ड पर लगाकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें

  • बाद में इसे क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें

कई बार लोग पानी से स्विच बोर्ड की सफाई करते हैं. इससे बचना चाहिए. इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स की सफाई पानी से नहीं करनी चाहिए. सफाई करते समय सतर्कता और सावधानी बहुत जरूरी है.              (प्रस्तुति - अंकित श्वेताभ) 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Our Offerings: NDTV
  • मध्य प्रदेश
  • राजस्थान
  • इंडिया
  • मराठी
  • 24X7
Choose Your Destination
Previous Article
ये 6 बातें अपने बच्चों को जरूर सिखाएं, आपके लाडले और लाडली रहेंगे कॉन्फिडेंट, हर फिल्ड में रहेंगे नंबर वन
घर के स्वीच बोर्ड बहुत गंदे हैं तो बस ये 4 चीजें करें इस्तेमाल, एकदम हो जाएंगे साफ
कहीं आप जरूरत से ज्यादा चीनी तो नहीं खा रहे, इन संकेतों से पहचान लीजिए, वरना हो जाएंगे कई बीमारियों का शिकार
Next Article
कहीं आप जरूरत से ज्यादा चीनी तो नहीं खा रहे, इन संकेतों से पहचान लीजिए, वरना हो जाएंगे कई बीमारियों का शिकार
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com
;