विज्ञापन
This Article is From May 24, 2022

इस छोटी सी ट्रिक से जान जाएंगे आम खट्टा है या मीठा, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, सौ टका मीठा निकलेगा आम

Mango Buying Trick: बाजार में अलग-अलग तरह के आम मिलते हैं, ऐसे में अपनी पसंद के मीठे और रसीले आम चुनने में ये टिप्स और ट्रिक्स आपके बहुत काम आएंगे.

इस छोटी सी ट्रिक से जान जाएंगे आम खट्टा है या मीठा, खरीदते समय इन बातों का रखें ध्यान, सौ टका मीठा निकलेगा आम
Mango Buying Hacks: इस तरह खरीदें अच्छे मीठे आम.

Kitchen Hacks: फलों का राजा आम स्वाद में मीठा और कभी-कभी खट्टा भी होता है. यूं तो कच्चे आमों में खट्टापन सभी को अच्छा लगता है लेकिन पके हुए (Ripe Mangoes) खट्टे आम आमतौर पर खाने में अच्छे नहीं लगते और बस मन खराब होकर रह जाता है. ऐसे में आम (Mango) खरीदते वक्त यह ध्यान रखने की जरूरत होती है कि जो आम आप खरीद रहे हैं वो काटने के बाद भी उतने ही रसभरे और मीठे (Sweet Mangoes) निकलें. लेकिन, क्या आम देखने और छूने भर से ही उनके खट्टे या मीठे होने का पता लगाया जा सकता है? जवाब है हां. ऐसे कुछ ट्रिक्स हैं जो अच्छे आम चुनने में आपकी मदद कर सकते हैं. 

अच्छे आम चुनने के ट्रिक्स | Tricks To Choose Good Mangoes

b1gpojj8
  • आम छू कर देखें. पके हुए मीठे आम छूने पर हल्के मुलायम होते हैं लेकिन इतनी मुलायम नहीं कि आप उंगली लगाएं और वे धंस जाएं. 
  • आम सूंघकर देखें कि उससे किसी तरह की केमिकल, एल्कोहल या दवाई की खुशबू न आए क्योंकि ऐसे आम रसायनों की मदद से उगाए और बड़े किए जाते हैं. ये प्राकृतिक नहीं होते हैं. 
  • आमों को उनके तने के पास सूंघे. आम की डंडी वाली जगह पर सूंघने पर अगर आम में से मीठे अनानास या खरबूजे की खुशबू आ रही है तो वह पका हुआ और मीठा होगा.
  • हल्के दबे आमों को भी ना खरीदें. दबे और एक ही जगह से गहरे दिखने वाले आम सड़े हुए होते हैं. 
  • फूटबाल की तरह गोलाकार दिखने वाले आम अधिकतर मीठे होते हैं. एकदम पतले और पिचके हुए सपाट आम ना लें. 
  • जिन आमों में लकीरें या कहें झुर्रियां पड़ी दिखें उन्हें भी ना लें. 
  • साथ ही, अलग-अलग तरह के आमों के बारे में जानकार ही खरीदें. जैसे, अतोल्फो आम (Ataulfo Mangoes) पूरी तरह पकने से पहले झुर्रीदार और मुलायम होते हैं. 
  • फ्रांसिस आम पक जाने पर हल्के हरे रंग के भी दिखते हैं और अल्फाबेट S की शेप के दिखाई देते हैं. पूरी तरह बड़े हो जाने पर इनका पीला सुनहरा रंग हो जाता है. 
  • हेडेन आमों की वो वैरायटी है जिनमें पीले रंग के ऊपर छोटे सफेद चकत्ते नजर आते हैं. यह हल्के ओवल और गोलाकार होते हैं और ज्यादातर अप्रैल और मई के महीने में ही मिलते हैं. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

'जयेशभाई जोरदार' के लिए YRF स्टूडियो में रणवीर सिंह के लिए फुल सर्कल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com