Hair Care: घुंघराले बाल देखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन उनकी देखभाल करना मुश्किल होता है. घुंघराले बाल (Curly Hair) वैसे तो प्राकृतिक तोहफा हैं लेकिन इनका ख्याल रखने में पसीने छूट जाते हैं. दरअसल, कर्ली बाल ज्यादा रूखे और उलझे हुए नजर आते हैं. बालों में नमी की कमी के चलते घुंघराले बाल ज्यादा ड्राई दिखाई देते हैं. अगर आपके बाल घुंघराले हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कर्ली बालों का जबरदस्त हेयर केयर रूटीन. इस हेयर केयर रूटीन को फॉलो कर आप पाएंगे सॉफ्ट, सिल्की और खूबसूरत बाल.
घुंघराले बालों के लिए हेयर केयर रूटीन | Hair Care Routine For Curly Hair
किसी भी हेयर केयर रूटीन (Hair Care Routine) में शैंपू सबसे मुख्य है. बाल चाहे स्ट्रेट हों या फिर कर्ली, हेयर वॉश करना सबसे इंपॉर्टेंट स्टेप है. इसलिए अगर आपके बाल कर्ली हैं तो टॉक्सिक केमिकल्स वाले शैंपू से बचें और माइल्ड शैंपू का इस्तेमाल करें. ज्यादा केमिकल्स वाले शैंपू आपके स्कैल्प को नुकसान पहुंचा सकते हैं. बाल धोते वक्त इस बात का ध्यान रखें कि आपके स्कैल्प पर डस्ट, एक्सेस ऑयल, या डेड स्किन ना रह गई हो.
घुंघराले बाल आसानी से रूखे हो जाते हैं. ज्यादा शैंपू करने से बालों की प्राकृतिक नमी खत्म हो सकती है. इसके अलावा अपने बालों की कंडीशनिंग करने के लिए अच्छे कंडीशनर का इस्तेमाल करें. कंडीशनिंग से हेयर के क्यूटिकल्स सील हो जाते हैं और बाल डैमेज होने से बच जाते हैं.
यह भी पढ़ें- बालों के लिए किसी चमत्कार से कम साबित नहीं होते ये 3 तेल, कुछ दिनों में ही घने होने लगेंगे बाल
घुंघराले बाल आसानी से उलझ जाते हैं. इसके अलावा ज्यादा ड्राई भी दिखाई देते हैं. तो अगर आपके बाल कर्ली हैं तो आप प्री शैम्पू कंडीशनिंग करें. ऐसा करने से आपके उलझे हुए बाल आसानी से सुलझ जाएंगे और सॉफ्ट नजर आएंगे. इसके लिए आपको बाल के अलग-अलग हिस्से लेकर उन पर हेयर मास्क या कंडीशनिंग ऑयल अप्लाई करना होगा. शैंपू करने से पहले लगभग 20 मिनट के लिए कंडीशनर बालों में लगाकर छोड़ दें. 20 से 25 मिनट बाद शैंपू से हेयर वॉश करें. आपको अपने बालों पर फर्क साफ नजर आएगा.
घुंघराले बालों (Curly Hair) को ब्रश बिल्कुल न करें. शैंपू करने से पहले अपने कर्ली बालों पर चौड़े दांतों वाली कंघी का इस्तेमाल करें. अपने बालों को धोने के बाद, बस अपनी उंगलियों को अपने बालों के बीच में चलाएं. अपने गीले घुंघराले बालों को कभी भी ब्रश न करें क्योंकि इससे उनके टूटने और डैमेज होने की संभावना बढ़ जाते हैं.
गर्म पानी आपके स्कैल्प में मौजूद नेचुरल ऑयल और सीबम को छीन लेता है. कर्ली बालों में गर्म पानी डालने से क्यूटिकल्स खुल सकते हैं जिससे बालों में फ्रिजीनेस होने का खतरा बढ़ जाता है. इसके अलावा बाल टूटना भी शुरू हो सकते हैं. इसलिए आप शैंपू कर रहे हों या फिर बालों की कंडीशनिंग, दोनों के लिए ठंडे पानी का इस्तेमाल करें. ये आपके बालों के लिए ज्यादा सुरक्षित है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
कोविड काल में कैसे रहें हेल्दी, जानें एक्स्पर्ट यास्मीन कराचीवाला से
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं