विज्ञापन
This Article is From Jun 21, 2022

Diabetes के मरीज को इन सूपर फूड्स को खाने से मिलेगा भरपूर Fiber, यहां जानें उनके नाम

Blood sugar : शरीर में ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहे इसके लिए आपको यहां बताए जा रहे फूड्स को डाइट में शामिल कर लीजिए. इससे आपकी सेहत अच्छी बनी रहेगी.

Diabetes के मरीज को इन सूपर फूड्स को खाने से मिलेगा भरपूर Fiber, यहां जानें उनके नाम
Health tips : बेरीज डायबिटीज में होते हैं फायदेमंद.

Super food in blood sugar : कुछ ऐसी बीमारियां हैं जिसकी चपेट में एक बार इंसान आ जाए तो उससे पार पाना मुश्किल होता है. उनमें से एक डायबिटीज भी ऐसी ही है. अब तो यह आम हो चुका है. लेकिन खाने पीने का ख्याल रखकर ब्लड शुगर को कंट्रोल में रख सकते हैं. वैसे तो डायबिटीज (Diabetes) की डाइट लिस्ट बहुत लंबी है जिसमें से कुछ के बारे में यहां बता रहे हैं. इस बीमारी में फाइबर (Fiber) बहुत जरूरी होता है, जो इन चीजों में भरपूर मात्रा में पाया जाता है.

इन फूड से मिलता है फाइबर | These are fiber rich food

जामुन 

अपने दोपहर के भोजन में जामुन के सिरके (blackberry) को जरूर शामिल करें. यह डायबिटीज में बहुत फायदेमंद होती है. वहीं, चिया (chia) के बीज भी डायबिटीज में बहुत लाभकारी होते हैं. इसे लंच या डिनर में से किसी एक मील में जरूर शामिल कीजिए.

साबुत अनाज

डायबिटीज में आप साबुत अनाज को करें शामिल. इसके अलावा आप अपनी डाइट में फल (Fruit diet) को जरूर करें शामिल. जब आप सुबह में उठें, तो चाय-कॉफी पीने की जगह मेथी पानी पीएं, यह आपके स्वास्थ्य (health) के लिए फायदेमंद होगा 

आलू 

आलू में भी भरपूर फाइबर पाया जाता है. आप रेड, पर्पल, स्वीट और नॉर्मल आलू को डाइट में शामिल करके अपनी डाइट दुरुस्त रख सकते हैं. ड्राई फ्रूट्स भी इसमें बहुत कारगर है. इनमें हाई लेवल प्रोटीन भी पाया जाता है. सूरजमुखी के बीज भी अच्छा सोर्स है फाइबर का.

ओटमील

ओटमील में भी भरपूर फाइबर पाया जाता है. यह लो ब्लड शुगर में बहुत कारगर होता है. साथ ही बॉडी में इंसुलिन को भी मेंटेन करता है. इसलिए यह एक अच्छा फूड है डायबिटिक पेशेंट के लिए.

आर्टिचोक

यह फल भी बहुत फायदेमंद है डायबिटीज के पेशेंट को लिए. यह खाने में स्वादिष्ट और सेहत से भरपूर होता है. इसमें केवल 8 ग्राम कार्बोहाइड्रेट और 35 कैलोरी होती हैं. तो आज से इन सूपर फूड को अपने खाने का हिस्सा बनाना न भूलें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

ये 5 बुरी आदतें बनाती हैं हड्डियों को कमजोर, आज से ही करना छोड़ दें ये काम

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com