विज्ञापन
This Article is From Apr 19, 2022

पीले दांतों को कराने जा रहे हैं सफेद तो जान लें ये जरूरी बातें, Teeth Whitening के भी हैं नुकसान

Teeth Whitening: अगर आप भी अपने पीले दांतों को सफेद कराने जा रहे हैं तो जान लीजिए इसके कई साइड इफेक्ट्स भी हैं.

पीले दांतों को कराने जा रहे हैं सफेद तो जान लें ये जरूरी बातें, Teeth Whitening के भी हैं नुकसान
Yellow Teeth Whitening: दांतों को सफेद कराना आपको मुश्किल में डाल सकता है.

Teeth Whitening: सफेद चमकदार दांत आपकी मुस्कुराहट को और खूबसूरत बना देते हैं. वहीं, पीले दांत मुस्कुराहट तो छीनते ही हैं साथ ही मुंह से बदबू भी आने लगती है. ऐसे में आप दांतों को सफेद (Teeth whitening) कराने की ओर रुख करते हैं. लेकिन, दांतों को साफ कराना पूरी तरह से सुरक्षित नहीं है खासकर तब जब आपके दांत ज्यादा संवेदनशील हों. टीथ वाइटनिंग कराने से कई तरह की समस्याएं हो सकती हैं. इसलिए ऐसा कराने से पहले इसके कुछ नुकसान हैं जिनके बारे में अगर आप जान लें तो अच्छा है.

दांतों को सफेद कराने के ये हैं 4 नुकसान | 4 disadvantage of Teeth whitening

दांतो में झनझनाहट की समस्या

kp1thquo

दांतों को सफेद कराने से आप जब भी कुछ ठंडा और गर्म खाएंगे तो आपको तेज झनझनाहट का एहसास होगा क्योंकि दांतों की वाइटनिंग के दौरान ब्लीचिंग एजेंट (Bleaching Agent) का इस्तेमाल किया जाता है. ऐसे में अगर आपके दांत पहले से ही संवेदनशील (Sensitive) हैं या आपको दांतों में कोई और समस्या है तो ये ट्रीटमेंट कराने से पहले डॉक्टर से सलाह जरूर लें और उन्हें अपने दांतों की पिछली सभी समस्या को विस्तार से बताएं जिससे आपका ट्रीटमेंट सही तरीके से हो सके.

पेट और गले में हो सकती है जलन

07rog5cg

बहुत से लोगों को दांत सफेद कराने के बाद गले व पेट में जलन महसूस होती है. अगर आपको भी ऐसी परेशानी महसूस होती है तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें और इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानें. टीथ वाइटनिंग कराने के 48 घंटे बाद ये लक्षण कम हो सकते हैं.

मनचाहा परिणाम नहीं मिलता

f4q9th6g

कई बार ऐसा भी देखने को मिला है कि लोग जल्दी-जल्दी में दांतों को सफेद तो करा लेते हैं, लेकिन बाद में दांत सफेद होने के बजाए धुंधले या ग्रे से दिखने लगते हैं. ऐसे में आपके दांत पहले से और ज्यादा खराब नजर आते हैं. साथ ही, अगर आपके दांतों पर कैप, क्राउन, विनियर या फिलिंग्स हैं तो उस पर वाइटनिंग सॉल्यूशन काम नहीं करेगा.

मसूड़ों में हो सकती है जलन

c4bguqc

इसके अलावा वाइटनिंग के दौरान लगाए जाने वाले घोल में पेरोक्साइड का प्रयोग किया जाता है जिसके कारण मसूड़ों में दर्द या जलन महसूस हो सकती है. इससे ऊतकों में सूजन और जलन की परेशानी हो सकती है. कई बार तो मसूड़ों से खून भी आने लगता है.



अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.



 

मार्च 2022 में थोक महंगाई दर बढ़कर 14.55 प्रतिशत हो गई, सबसे अधिक महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com