Teachers' Day 2019: आज 5 सितंबर को पूरे भारत में टीचर्स डे (Teachers' Day) मनाया जा रहा है. इस दिन सभी स्कूलों में सीनियर्स बच्चे अपने टीचरों (Happy Teachers Day) की तरह तैयार होकर क्लास को संभाल रहे हैं. कोई टीचरों के लिए फूल लेकर आया है तो कोई गिफ्ट्स देकर उन्हें स्पेशल महसूस करा रहा है. वहीं, स्कूल से बाहर सभी लोग आज का दिन अपने गुरुओं के नाम कर रहे हैं. वो गुरु या शिक्षक (Shikshak Divas), जिनसे कुछ ना कुछ सीखने को मिला है या मिल रहा है. क्योंकि सभी की ज़िंदगी में ऐसा शख्स जरूर होता है, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखने को मिल रहा है. आपकी लाइफ में भी ऐसा शख्स या शिक्षक जरुर होगा. आज आप भी उनके लिए कुछ खास करें और शुरूआत करें, अपने फेसबुक और वाट्सऐप इन स्टेटस (Teachers Day Status) को लगाकर.
Teachers Day: 5 सितंबर को अपने गुरु को ये मैसेजेस भेजकर कहें Happy Teachers' Day
शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार
गुरु ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार…
विद्यालय मेरे लिए मंदिर है,
गुरू मेरे ईश्वर है,
हमारे दिल में नित उनके लिए सम्मान हैं
माता देती है जीवन पिता देते हैं सुरक्षा
पर शिक्षक सिखाता है जीना; जीवन एक सच्चा
बुद्धिमान को बुद्धि देती और अज्ञानी को ज्ञान
शिक्षा से ही बन सकता हैं मेरा देश महान
मैं भाग्यशाली था कि मुझे आप जैसा गुरु मिला. शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं.
हमें शिक्षित करने के लिए अपने जो कड़ी मेहनत और प्रयत्न किये हैं हम उसके सदा आभारी रहेंगे.
मेरे जीवन में आने वाले हर एक शिक्षक को शत-शत नमन
सबसे अच्छा शिक्षक आपको उत्तर नहीं देता, वो आपके अन्दर उत्तर खुद ढूंढने की चिंगारी जला देता है. हैपी टीचर्स डे
आप जैसी अध्यापिका होना ईश्वर के आशीर्वाद के सामान है. मेरी दुनिया बदलने के लिए शुक्रिया.
प्रिय टीचर, हम जो भी आज हैं हमें वैसा बनाने के लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद.
दुनिया के बेस्ट टीचर का अवार्ड डिक्लेअर हो गया है… और ये अवार्ड जाता है आपको… आपको शिक्षक दिवस की ढेर सारी शुभकामनाएं!
अगर बात पढ़ाने की हो तो आपसे अच्छा कोई हो ही नहीं सकता. Happy Teachers Day.
Sarvepalli Radhakrishnan: ये हैं डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के 10 अनमोल विचार
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं