विज्ञापन
This Article is From Sep 05, 2019

Teachers Day: 5 सितंबर को अपने गुरु को ये मैसेजेस भेजकर कहें Happy Teachers' Day

Teachers Day quotes: पूर्व राष्ट्रपित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर 1888 को दक्षिण भारत के तिरुत्तनि स्थान में हुआ था.

Teachers Day: 5 सितंबर को अपने गुरु को ये मैसेजेस भेजकर कहें Happy Teachers' Day
Teachers Day Messages (शिक्षक दिवस के मैसेजेस)
नई दिल्ली:

Teachers Day 2019: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे (5th September, Teachers day) मनाया जाता है. इस दिन हर कोई अपने गुरुओं को याद कर उन्हें मैसेज (Happy Teachers Day) करता है, उनके नाम सोशल पोस्ट करता है, गुलाब दिया जाता है या फिर उन्हें खास तोहफे देता है. तो आप इस शिक्षक दिवस (Sikshak Divas) पर अपने गुरु के लिए जो भी खास करें, उससे पहले उन्हें यहां दिए गए टीचर्स डे के मैसेज (Teachers Day Message) जरूर भेज दें. बता दें, पूर्व राष्ट्रपित डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Dr. Sarvepalli Radhakrishnan) के जन्मदिन को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के रूप में मनाया जाता है. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन (Sarvepalli Radhakrishnan) का जन्म 5 सितंबर 1888 को दक्षिण भारत के तिरुत्तनि स्थान में हुआ था. वे भारत के पूर्व राष्ट्रपति और पहले उप-राष्ट्रपति थे. उन्हें 1954 में भारत रत्न से नवाजा गया था. डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को 27 बार नोबेल पुरस्कार के लिए नामित किया था. 

धूल थे आसमां बन गये, आपकी शिक्षा से हम क्या से क्या बन गये...शिक्षक को इन पॉपुलर शायरी से दें टीचर्स डे की बधाई


मुझे पढ़ना-लिखना सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे सही-गलत की पहचान सिखाने के लिए धन्यवाद
मुझे बड़े सपने देखने और आकाश को चूमने का साहस देने के लिए धन्यवाद
मेरा मित्र, गुरु और प्रकाश बनने के लिए धन्यवाद

Teachers Day के पॉपुलर स्टेटस, फेसबुक और वाट्सऐप पर लगाकर अपने शिक्षक को दें टीचर्स डे की बधाई

s7m8f7eg


दिया ज्ञान का भण्डार हमें
किया भविष्य के लिए तैयार हमें
हैं आभारी उन गुरुओं के हम
जिन्होंने किया कृतज्ञ अपार हमें

9ovhregg


मेरे गणित के सवाल
मेरे दिल की उलझन 
मेरे भविष्य की समस्याएं सुलझाने के लिए
आपको बहुत-बहुत धन्यवाद
हैपी टीचर्स डे!

6qmujvto


माता गुरु हैं, पिता भी गुरु हैं
विद्यालय के अध्यापक भी गुरु हैं
जिससे भी कुछ सिखा है हमने
हमारे लिए हर वो शख्स गुरु हैं

db27bhp


गुरु की उर्जा सूर्य-सी, अम्बर-सा विस्तार
गुरु की गरिमा से बड़ा, नहीं कहीं आकार
गुरु का सान्निध्य ही, जग में है उपहार
प्रस्तर को क्षण-क्षण गढ़े, मूरत हो तैयार

cafs4b6


गुरु तेरे उपकार का
कैसे चुकाऊं मैं मोल
लाख कीमती धन भला
गुरु हैं मेरे अनमोल

91dovbn8


आपसे ही सीखा, आपसे ही जाना
आप ही को हमने गुरु हैं माना
सीखा है सब कुछ आपसे हमने
कलम का मतलब आपसे है जाना

hgo8ao18

क्या दूं गुरु-दक्षिणा
मन ही मन मैं सोचूं
चुका न पाऊं ऋण मैं तेरा
अगर जीवन भी अपना दे दूं

850helh


गुमनामी के अंधेरे में था, पहचान बना दिया
दुनिया के गम से मुझे, अनजान बना दिया
उनकी ऐसी कृपा हुई, गुरु ने मुझे इंसान बना दिया

4ss115bg


जो बनाए हमें इंसान
और दे सही-गलत की पहचान
देश के उन निर्माताओं को
हम करते हैं शत-शत प्रणाम

unku0smg


जीने की कला सिखाते शिक्षक
ज्ञान की कीमत बताते शिक्षक
पुस्तकों के होने से कुछ नहीं होता
अगर मेहनत से नहीं पढ़ाते शिक्षक

go7rq5h

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com