
Copper Vessel Water Benefits: गर्मियों के मौसम में ठंडे पानी पीने के लिए फ्रिज में प्लास्टिक की बोतलें रखीं नजर आ जाएंगी. लेकिन क्या कभी आपने पानी को इस तरह से स्टोर करने की बजाय तांबे के बर्तन (Tambe Ka Pani Peene Ke Fayde) में रखने के बारे में सोचा है. तांबा यानी कि कॉपर, इस धातु से बने बर्तन में रखा पानी कई तरह के गुणों से भरपूर होता है. इस बर्तन में जो पानी रखा जाता है वो एंटीबैक्टीरियल, एंटीवायरल और एंटीऑक्सीडेंट्स के गुणों से भरपूर होता है. अगर आप इस पानी को पीना शुरू कर देते हैं, तो इससे आपको क्या फायदे मिल सकते हैं, इसी के बारे में आज का हमारा यह आर्टिकल हैं...
इन योगासनों को करने से कंप्यूटर जैसा चलने लग सकता है दिमाग, स्ट्रेस भी हो जाएगा छूमंतर
तांबे के बर्तन में रखा पानी पीने के फायदे - Benefits Of Drinking Water Stored in Copper Vessel
डाइजेशन के लए असरदारतांबे के बर्तन में पानी पीने से कई फायदे हो सकते हैं. जो डाइजेशन को मजबूत बनाने में मदद करते हैं. इसमें मौजूद एंटीबैक्टीरियल और एंटीवायरल गुण डाइजेस्टिव सिस्टम में मौजूद बैक्टीरिया और वायरस को खत्म करने में सहायक होते हैं. जिससे पेट की समस्याएं कम होती हैं और डाइजेशन बेहतर बना रहता है.
स्किन और बालों के लिएतांबे के बर्तन में रखा पानी पीने से शरीर में कोलेजन का प्रोडक्शन बढ़ता है. जिससे स्किन पर झुर्रियां कम होती हैं और त्वचा में निखार आता है. साथ ही, ये मेलानिन के प्रोडक्शन को भी बढ़ाता है. जिससे बालों का रंग भी काला बना रहता है.
आंखों की सेहत के लिए
तांबे के बर्तन में पानी पीने से आंखों की रोशनी भी बेहतर होती है. मेलनिन का प्रोडक्शन बढ़ना, आंखों के लिए बहुत फायदेमंद होता है.
कैंसर से बचावअगर आप नियमित रूप से तांबे के बर्तन में पानी पीते हैं, तो यह कैंसर के खतरे को कम करने में मदद करता है.
तांबे के बर्तन में पानी रखने का सही तरीका Right Way To store Water In Copper Vessel
सफाई का ध्यान रखेंतांबे के बर्तन को हमेशा साफ रखें. इसके लिए बर्तन को पानी से धोकर सूखा लें और फिर तांबे को चमकाने के लिए नींबू और नमक का इस्तेमाल कर सकते हैं.
पानी को रातभर रखेंतांबे के बर्तन में पानी रखने के लिए सबसे सही समय रात का है. रातभर पानी को तांबे के बर्तन में रखने से उस पानी में तांबे के तत्व घुलते हैं और यह पानी ज्यादा हेल्दी बनता है.
छोटे बर्तन का इस्तेमाल करेंतांबे के बर्तन का सही आकार चुनना भी जरूरी होता है. छोटे बर्तन में पानी रखने से वह जल्दी ठंडा होता है और तांबे के तत्व पानी में आसानी से मिल जाते हैं.
पानी को सीधे सूरज की रोशनी में न रखेंतांबे के बर्तन को कभी सीधी धूप में न रखें. ऐसा करने से पानी में घुले तांबे के तत्व और उसके गुणों पर असर पड़ सकता है.
सिर्फ ताजे पानी का इस्तेमाल करेंतांबे के बर्तन में पानी रखने से पहले यह सुनिश्चित करें कि पानी ताजा और साफ हो. गंदा पानी तांबे के बर्तन में रखने से उसमें बुरी गंध और बैक्टीरिया पनप सकते हैं.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं