विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2023

Sushmita Sen को फिट होने के बावजूद पड़ा दिल का दौरा, जानिए कौनसी हैं वो चीजें जो बनती हैं Heart Attack की वजह 

Sushmita Sen ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें कुछ ही समय पहले दिल का दौरा पड़ा था. अगर आप भी यह सोच रहे हैं कि फिट होने के बावजूद हार्ट अटैक कैसे आ सकता है, तो यहां जानिए वजह. 

Sushmita Sen को फिट होने के बावजूद पड़ा दिल का दौरा, जानिए कौनसी हैं वो चीजें जो बनती हैं Heart Attack की वजह 
Sushmita Sen ने बताई दिल का दौरा पड़ने की बात. 

Heart Attack Causes: एक्ट्रेस सुष्मिता सेन बॉलीवुड की सबसे फिट एक्ट्रेसेस की गिनती में आती हैं. शायद ही कोई इस बात का अंदाजा लगा सकता है कि सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) को कुछ ही दिन पहले दिल का दौरा पड़ा था. सुष्मिता ने बीते दिन, गुरुवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस बात का जिक्र किया. सुष्मिता ने लिखा, 'मुझे कुछ दिनों पहले ही दिल का दौरा पड़ा था. एंजियोप्लास्टी हो चुकी है, स्टेंट अपनी जगह पर है... और सबसे जरूरी मेरे कार्डियोलॉजिस्ट ने इस बात की पुष्टि की है कि मेरे पास बड़ा दिल है.' इसके बाद सुष्मिता ने अपने शुभचिंतकों को शुक्रिया भी कहा. ऐसे में सवाल उठता है कि आजकल हार्ट अटैक (Heart Attack) इतना सामान्य क्यों हो गया है और फिट लोगों को भी दिल का दौरा क्यों पड़ता है.

PM Modi इस कारण देते हैं मोटा अनाज खाने की सलाह, जानिए सेहत को Millets से मिलने वाले फायदों के बारे में 

हार्ट अटैक की वजहें | Causes Of Heart Attack 

तनाव 


शारीरिक रूप से फिट रहने के बावजूद भी यदि आप स्ट्रेस से घिरे रहते हैं तो हार्ट अटैक का खतरा बढ़ सकता है. तनाव या चिंता सेहत को भी प्रभावित करते हैं. ऐसे में कोशिश करनी चाहिए कि इस तनाव से मुक्ति पा ली जाए. एक्सरसाइज, योगा और मेडिटेशन आदि तनाव (Stress) दूर करने में सहायता प्रदान कर सकते हैं. 

b0emp28g
इंटेस वर्काउट 


एक्सरसाइज करने से सेहत दुरुस्त रहती है और व्यक्ति फिट भी रहता है. लेकिन, जरूरत से ज्यादा इंटेस एक्सरसाइज कई दिक्कतों की वजह भी बन सकती है. दिन में 150 मिनट तक मॉडरेट एक्सरसाइज करना पर्याप्त होता है जिससे दिल की सेहत बनी रहती है. इससे ज्यादा एक्सरसाइज की जाए तो हार्ट कोंप्लिकेशंस होना शुरू हो सकती हैं. 

खानपान का ध्यान ना रखना 


खानपान में शुगर, एनिमल फैट्स, प्रोसेस्ड फूड्स और ट्रांस फैट जरूरत से ज्यादा होने पर दिल के रोग होने का खतरा बढ़ जाता है. ये फूड्स कॉलेस्ट्रोल और मोटापे की भी वजह बनते हैं और हार्ट अटैक के खतरे को बढ़ाते हैं. इनसे बेहतर अपने खानपान में फल, सब्जियां, फाइबर और हेल्दी ऑयल्स को शामिल करना चाहिए. 

2luq7ng8
परिवार में किसी को पड़ा हो दिल का दौरा 


हार्ट अटैक जैसी चीजों में फैमिली हिस्ट्री भी देखी जाती है. अगर आपके परिवार में किसी को दिल का दौरा पड़ा होगा तो संभावना है कि आपको भी दिल का दौरा पड़ सकता है, खासकर अगर आपके भाई, बहन, पिता, मां या दादा आदि को दिल का दौरा पड़ा हो तो. इसका रिस्क ज्यादातर 50 की उम्र के बाद बढ़ जाता है.

रूखे-सूखे बेजान बालों का रामबाण इलाज है शहद, इस तरह लगाएंगी तो मुलायम होकर उंगलियों से फिसलने लगेंगे बाल 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com