विज्ञापन
This Article is From Jun 27, 2023

काले-लंबे और घने बालों का बेजोड़ नुस्खा है शिकाकाई शैंपू, घर पर मात्र 5 मिनट में कर सकते हैं तैयार

Home made shampoo : आर्टिकल में हम आपको शिकाकाई शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल सदियों से हमारी दादी-नानी करती आ रही हैं. इस शैंपू की खासियत है कि ये नैचुरल चीजों से बनकर तैयार होता है जिसे आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं.

काले-लंबे और घने बालों का बेजोड़ नुस्खा है शिकाकाई शैंपू, घर पर मात्र 5 मिनट में कर सकते हैं तैयार
इस होम मेड शैंपू (home made shampoo) से बाल दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे.

Shikakai shampoo home made : बालों को काला-घना और मजबूत बनाए रखने के लिए जरूरी नहीं है कि आप महंगे केमिकल प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल करें. कम पैसे में भी आप अपने बालों की अच्छी देखभाल कर सकती हैं. इस आर्टिकल में हम आपको शिकाकाई शैंपू के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसका इस्तेमाल सदियों से हमारी दादी-नानी करती आ रही हैं. इस शैंपू की खासियत है कि ये नैचुरल चीजों से बनकर तैयार होता है जिसे आप घर पर भी आसानी से बना सकती हैं. इसको बनाने का तरीका क्या है, किन चीजों की जरूरत पड़ेगी पूरी डिटेल आपको आर्टिकल में स्टेप बाय स्टेप मिल जाएगी. 

4tabk0t

शिकाकाई शैंपू बनाने के लिए क्या चाहिए | ingredients for shikakai shampoo

आपको यह शैंपू तैयार करने के लिए 250 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम मेथी दाना, 100 ग्राम रीठा, सूखा आंवला 50 ग्राम, 10 से 15 सूखे करी पत्ते, 10-15 नीम की पत्तियां सूखी चाहिए.

बदलता मौसम त्वचा की सेहत के लिए नहीं है ठीक, अभी से कर लें Pre monsoon skin care

बनाने की विधि क्या है | method of shikakai shampoo

आपको यहां बताई गई सभी सामाग्रियों को मिक्सी में डालकर पीस लेना है. फिर आपको इसके पाउडर को अच्छे छान लेना है. इसके बाद एक एयरटाइट कंटेनर में स्टोर कर लेना है.

1tr0943

कैसे अप्लाई करे बालों में | how to apply shikakai shampoo

अब जब भी आप हेयर वॉश करें, कंटेनर से 3 से 4 चम्मच पाउडर निकाल कर पानी में घोल लें. फिर बालों में अच्छे से अप्लाई कर लीजिए. अब आप इस मिश्रण को 10 से 15 मिनट बालों में लगा रहने दीजिए. इसके बाद ताजे पानी से बालों को अच्छे से साफ कर लीजिए. आप हफ्ते में एक बार इस होम मेड शैंपू को बालों में लगा लेती हैं तो फिर आपको बाल से जुड़ी समस्याएं कोसों दूर रहेंगी. 

शिकाकाई शैंपू के लाभ | benefits of Shikakai shampoo

  • इस होम मेड शैंपू (home made shampoo) से बाल दोगुनी तेजी से बढ़ेंगे.
  • झड़े बाल (hair fall) वापस आ सकते हैं. 
  • बालों का टूटना (splitting hair) और झड़ना भी कम होगा.
  • वहीं, बालों का नैचुरल ब्लैक कलर भी बना रहेगा.
  • स्कैल्प इंफेक्शन (scalp infection) का भी खतरा दूर होगा.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

एयरपोर्ट पर स्पॉट : कियारा-कार्तिक, हुमा कुरैशी और वरुण धवन


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com