विज्ञापन

Saiyaara स्टार Ahaan Panday के ये 5 स्टाइलिश लुक्स हैं सुपर कूल, तीसरी फोटो में एक्टर दिख रहे हैं सबसे स्मार्ट

Ahaan Panday Looks: एक्टर अहान पांडे की एक्टिंग तो कमाल है ही, साथ ही स्टाइल भी कुछ कम नहीं है. यहां देखें अहान पांडे के बेस्ट लुक्स.

Saiyaara स्टार Ahaan Panday के ये 5 स्टाइलिश लुक्स हैं सुपर कूल, तीसरी फोटो में एक्टर दिख रहे हैं सबसे स्मार्ट
Saiyaara Movie Actor: अहान पांडे के ये लुक्स आपको भी आंएंगे बेहद पसंद.

Celebrity Fashion: फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में एंट्री लेने वाले एक्टर अहान पांडे (Ahaan Panday) की हर तरफ चर्चा है. फिल्म सैयारा (Saiyaara) में अनीत पड्डा (Aneet Padda) और अहान पांडे की एक्टिंग और केमिक्स्ट्री को लोग बेहद पसंद कर रहे हैं. वहीं, फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भी कमाल का है. अहान पांडे अपनी एक्टिंग के लिए तो वाहवाही लूट ही रहे हैं, साथ ही अहान का फैशन सेंस और हटकर स्टाइल भी कमाल है. कभी अहान कैजुअल लुक में नजर आते हैं तो कभी टक्सीडो पहने दिखते हैं. वहीं, कुरता लुक तो अहान का बेस्ट होता है. अपने न्यू राइजिंग स्टार के कुछ कमाल के लुक्स यहां देख लीजिए. आप चाहे तो खुद भी अहान के लुक्स से इंस्पायर होकर अपने वॉर्डरोब को रीवैंप कर सकते हैं.

दिल पर चलाई छूरियां गाने में नजर आने वाली Anjali Arora के ये 7 लुक्स देखकर उड़ जाएंगे होश, चौथे नंबर की फोटो पर तो दिल हारते हैं लोग

अहान पांडे के बेस्ट लुक्स | Best Looks Of Ahaan Panday

कहीं कॉन्सर्ट वगैरह में जाना हो तो अहान कैजुअली तैयार होकर जाना पसंद करते हैं. अहान के माथे पर आते बाल और कैजुअल टीशर्ट ही उनके लुक को कूल बना देते हैं. इस लुक में अहान प्लेन टीशर्ट पहनने के बजाय कोट्स वाली ग्राफिक टीशर्ट पहने दिख रहे हैं.

ग्राफिक टीशर्ट ही नहीं बल्कि ग्राफिक हूडी भी अहान को बेहद पसंद है. अगर कहीं ठंडी जगह पर घूमने निकलना हो तो इस लुक में जा सकते हैं. अहान ने ग्राफिक हूडी के साथ मस्टर्ड बीनी पहनी है.

ब्लैक ब्लेजर और वाइट शर्ट वाले इस लुक पर तो लड़कियां दिल हारती हैं. अहान पांडे ने न्यू इयर को वेलकम करते हुए इस फोटो को शेयर किया था. इस फोटो में अहान एकदम चॉक्लेट बॉय लग रहे हैं. अहान ने अपने लुक को बेहद सिंपल रखा है फिर भी अहान इतने हैंडसम लग रहे हैं कि उनसे नजरें हटाना मुश्किल है.

कहीं वेकेशन पर जाना हो तो अहान पांडे के इस लुक (Ahaan Panday Vacation Look) से आइडिया लिया जा सकता है. अहान पांडे ने वाइट बेसिक टीशर्ट को लाइट क्रीम पैंट्स के साथ स्टाइल किया है. सिर पर लगी हैट पूरे लुक को बीची वाइब (Beachy Vibe) दे रही है. कैजुअल लुक हो या फिर थोड़ा स्टाइलिश, वाइट बेसिक टीशर्ट पूरे लुक को परफेक्ट बना देती है.

अहान कुरता पहने पूजा वगैरह में शामिल होते हैं. कहते हैं ना सादगी में भी कयामत की अदा होती है, अयान की इस फोटो को देखकर बिल्कुल ऐसा ही लगता है. अहान ने वाइट कुरता-पाजामा पहना है और हैंडसम दिख रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com