विज्ञापन
This Article is From Aug 01, 2023

एक्सपर्ट से जानिए 1 हफ्ते में कम उम्र में सफेद हो रहे बाल को काला करने का आयुर्वेदिक नुस्खा

इस आर्टिकल में हम आपको डॉक्टर प्रियंका द्विवेदी के इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई हेयर केयर होम रेमेडी (hair care) के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है.

एक्सपर्ट से जानिए 1 हफ्ते में कम उम्र में सफेद हो रहे बाल को काला करने का आयुर्वेदिक नुस्खा
आपको डॉक्टर प्रियंका द्विवेदी के इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई हेयर केयर होम रेमेडी के बारे में बताने वाले हैं.

Safed bal ke gharelu upay : कम उम्र में अगर आपके बाल भी सफेद होने शुरू हो गए हैं, तो फिर आपको अब परेशान होने की जरूरत नहीं, क्योंकि यहां पर हम एक्सपर्ट द्वारा सुझाए गए आयुर्वेदिक नुस्खे के बारे में आज आपको बताने जा रहे हैं, जिसे आजमाकर आप एक हफ्ते में सफेद बालों को काला कर सकती हैं. असल में इस आर्टिकल में हम आपको डॉक्टर प्रियंका द्विवेदी के इंस्टाग्राम पेज पर साझा की गई हेयर केयर होम रेमेडी के बारे में बताने वाले हैं, जो आपके लिए लाभकारी साबित हो सकती है.

ड्राई हेयर से तंग आ चुकी हैं तो अप्लाई करें ये hair mask, 15 दिन में रूखे बाल में आ जाएगी चमक और नमी

सफेद बाल काला करने का नुस्खा

- डॉक्टर प्रियंका वीडियो में बता रही हैं कि, जिन लोगों के बाल कम उम्र में सफेद हो गए हैं, उनको रोज रात में आंवले के रस में बादाम तेल मिलाकर बाल में अच्छे से लगाकर मसाज देना है. फिर सुबह में शैंपू से हेयर वॉश कर लेना है. ऐसा आप हफ्ते में 4 बार कर लेती हैं एक महीने तक, तो सफेद बाल तो काले होंगे ही साथ ही नए व्हाइट हेयर पर ये आयुर्वेदिक नुस्खा रोक लगाएगा. तो आज से ही आप ये नुस्खा आजमाना शुरू कर दीजिए फिर देखिए कैसे आपके बाल की सेहत में सुधार आता है. 

- ये तो बात हो गई हेयर मास्क कैसे बनाना और लगाना है. अब हम आपको आंवले और बादाम के उन पोषक तत्वों के बारे में बता देते हैं, जो बाल के लिए रामबाण साबित होते हैं. 

- बादाम का तेल विटामिन ई, डी और ए के साथ-साथ प्रोटीन और फैटी एसिड से भरपूर होता है, जो बालों को जड़ से सिरे तक पोषण और मजबूती देने में योगदान करते हैं. ये बालों के झड़ने और टूटने से बचाते हैं.

- वहीं, आंवले में मौजूद टैनिन, कैल्शियम, विटामिन ई और आयरन बालों को मजबूती देता है साथ ही, उन्हें काला और चमकदार बनाए रखने में भी अहम भूमिका निभाता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com