विज्ञापन

सफेद बालों को जड़ से करना है काला तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं यह एक चीज, नेचुरल तरीके से हेयर होंगे ब्लैक 

White Hair Home Remedies: अगर कम उम्र में ही बाल सफेद होने लगे हैं तो यहां जानिए सिर पर किस तरह नारियल का तेल लगाने पर बालों को फिर से काला किया जा सकता है. यह नुस्खा बालों की रंगत एकबार फिर गहरी करने लगता है. 

सफेद बालों को जड़ से करना है काला तो नारियल तेल में मिलाकर लगाएं यह एक चीज, नेचुरल तरीके से हेयर होंगे ब्लैक 
Safed Baalon Ke Gharelu Upay: जानिए किस तरह दूर होगी सफेद बालों की दिक्कत. 

Coconut Oil For White Hair: उम्र  बढ़ना और बालों का सफेद होना एक प्राकृतिक प्रक्रिया है. जैसे-जैसे व्यक्ति की उम्र बढ़ने लगती है वैसे-वैसे बालों पर सफेदी की चादर बिछना शुरू हो जाती है. लेकिन, उम्र कम हो और फिर भी बाल सफेद (White Hair) होने लगें तो यह मुसीबत का सबब बन जाता है. कम उम्र में बालों का सफेद होना जेनेटिक्स के अलावा खानपान में पोषक तत्वों की होने, केमिकल वाले प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल और धूप के प्रभाव के चलते भी हो सकता है. ऐसे में बालों को एकबार फिर जड़ों से काला करने की कोशिश की जाती है. यहां जानिए किस तरह सफेद बालों को काला करने के लिए नारियल तेल में ऐसा क्या मिलाकर लगाएं कि बालों को एकबार फिर जड़ों से काला होने में मदद मिले. 

मुल्तानी मिट्टी में कभी नहीं मिलानी चाहिए यह एक चीज, चेहरे पर हो सकती है जलन 

सफेद बालों को काला करने के लिए नारियल तेल | Coconut Oil To Darken White Hair 

दादी-नानी के समय से नारियल तेल का हेयर केयर में खूब इस्तेमाल किया जा रहा है. नारियल के तेल में फायदेमंद लौरिक एसिड होता है जो बालों को फायदा देता है. बाल अगर इक्के-दुक्के ही सफेद हो तों उनपर हेयर डाई लगाना मुश्किल होता है. वहीं, हेयर डाई में केमिकल्स होते हैं जो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं. ऐसे में नारियल के तेल में घर की ही चीजें मिक्स करके बालों पर लगाई जा सकती हैं. 

नारियल तेल और आंवला 

आंवला को नारियल के तेल के साथ मिलाकर नियमित तौर पर बालों पर लगाया जाए तो सफेद बाल (Safed Baal) काले हो सकते हैं. 2 चम्मच नारियल के तेल को हल्का गर्म करके इसमें बराबर मात्रा में आंवले का रस मिलाएं और सिर पर लगा लें. बालों की जड़ों से सिरों तक इस मिश्रण को लगाकर रखने के एक से दो घंटे बाद सिर धोकर साफ किया जा सकता है. 

बालों पर नारियल तेल और आंवले का हेयर मास्क बनाकर भी लगा लगते हैं. हेयर मास्क बनाने के लिए आंवले के पाउडर (Amla Powder) में नारियल का तेल मिलाकर पतला मास्क तैयार करें. इसे पूरे सिर पर लगाकर रखने के आधे घंटे बाद सिर धोकर साफ किया जा सकता है. 

नारियल तेल और प्याज का रस 

एक प्याज लेकर उसे घिस लें. जब एकदम पतला पेस्ट तैयार हो जाए तो इसमें नारियल का तेल मिलाएं और इस मिश्रण को आंच पर रखकर कुछ देर पका लें. इसे सिर पर जड़ों से लेकर सिरों तक लगाएं और बालों पर लगाकर कुछ देर छोड़ दें. इस तैयार तेल से बालों को अच्छी मात्रा में सल्फर मिलता है जो बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है. 

नारियल तेल और नींबू का रस 

विटामिन सी से भरपूर नींबू के रस को बालों पर लगाने से भी सफेद बाल काले होने में मदद मिलती है. इसके लिए 3 चम्मच नारियल के तेल में 2 चम्मच नींबू का रस मिलाकर मिश्रण बनाएं. इस तेल को सिर पर लगाकर कुछ देर रखने के बाद धोकर हटा लें. बालों को जड़ों से काला करने के लिए हफ्ते में 2 बार यह नुस्खा आजमाया जा सकता है. 

नारियल तेल और करी पत्ते 

करी पत्ते (Cuury Leaves) औषधीय गुणों से भरपूर होते हैं और इनका इस्तेमाल आयुर्वेद में भी होता है. ऐसे में नारियल तेल और करी पत्तों को साथ मिलाकर सिर पर लगाया जा सकता है. इसके लिए एक कटोरी में नारियल का तेल लेकर आंच पर चढ़ा दें. इसमें मुट्ठीभर करी पत्ते डालें और पका लें. जब करी पत्ते पककर चटक जाएं और काले हो जाएं तो तेल को आंच से उतारें. इस तेल को हल्का गर्म सिर पर मालिश के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: