विज्ञापन

मुल्तानी मिट्टी में कभी नहीं मिलानी चाहिए यह एक चीज, चेहरे पर हो सकती है जलन 

Multani Mitti Face Packs: स्किन केयर में अक्सर ही मुल्तानी मिट्टी को शामिल किया जाता है. लेकिन, चेहरे पर अगर मुल्तानी मिट्टी का सही तरह से फेस पैक बनाकर ना लगाया जाए तो स्किन डैमेज हो सकती है. ऐसे में यहां जानिए किस चीज को डालकर मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक नहीं बनाना चाहिए. 

मुल्तानी मिट्टी में कभी नहीं मिलानी चाहिए यह एक चीज, चेहरे पर हो सकती है जलन 
How To Apply Multani Mitti On Face: सही तरह से मुल्तानी मिट्टी ना लगाने पर चेहरे को हो सकता है नुकसान.

Skin Care Tips: चेहरा निखारने के लिए, एक्सेस ऑयल हटाने के लिए और टैनिंग कम करने के चेहरे पर मुल्तानी मिट्टी लगाई जाती है. मुल्तानी मिट्टी (Multani Mitti) को चेहरे पर सादा तो लगाया ही जाता है लेकिन साथ ही अलग-अलग चीजों को साथ मिलाकर मुल्तानी मिट्टी के फेस पैक्स तैयार किए जाते हैं. ऐसे में लोग अक्सर ही एक्सपेरिमेंट्स भी करने लगते हैं और मुल्तानी मिट्टी में कभी कुछ तो कभी कुछ और मिलाकर चेहरे पर लगा लेते हैं. लेकिन, ऐसी भी कई चीजें हैं जिन्हें मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जाए तो त्वचा पर इरिटेशन और जलन हो सकती है. यहां जानिए किस चीज के साथ मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर कभी नहीं लगाना चाहिए और वो कौनसी चीजें हैं जो असल में मुल्तानी मिट्टी के साथ चेहरे पर लगाई जाएं तो फायदा देती हैं. 

डर्मेटोलॉजिस्ट ने बताया चेहरे पर है एक्ने और फुंसियां, तो कभी नहीं करनी चाहिए ये 3 गलतियां 

मुल्तानी मिट्टी में क्या नहीं मिलाना चाहिए (What Should Not Be Mixed With Multani Mitti)

मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस (Lemon Juice) मिलाकर चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए. लोग चेहरे पर नींबू के रस को यह सोचकर लगा लेते हैं कि इससे ऑयली स्किन की दिक्कत दूर होगी और चेहरे पर निखार आएगा. लेकिन, नींबू का रस चेहरे पर इरिटेशन और जलन का कारण बन सकता है. ऐसे में मुलातानी मिट्टी का फेस पैक बनाना है तो मुल्तानी मिट्टी में नींबू का रस नहीं मिलाना चाहिए. नींबू का रस सन सेंसिटिविटी को भी बढ़ा सकता है. खासतौर से अगर चेहरे पर सनबर्न की दिक्कत हो तो नींबू से खासा परहेज करना चाहिए. 

मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर कैसे लगाएं (How To Apply Multani Mitti On Face)
  1. मुल्तानी मिट्टी को चेहरे पर सादा ही लगाया जा सकता है. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी को पीसकर या पानी में भिगोकर पेस्ट तैयार कर लें. इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 15 मिनट रखें और फिर धोकर हटा लें. 
  2. गुलाबजल को मुल्तानी मिट्टी में मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. इसके लिए मुल्तानी मिट्टी का पाउडर लेकर उसमें जरूरत के अनुसार गुलाबजल डालें और मिक्स करके चेहरे पर लगा लें. जब चेहरा सूख जाए तो इस फेस पैक को धोकर हटाएं. ऑयली स्किन (Oily Skin) के लिए यह खासतौर से फायदेमंद है. 
  3. दूध को मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर चेहरे पर लगाया जा सकता है. दूध को जरूरत के साथ मिलाएं और पेस्ट तैयार कर लें. 
  4. मुल्तानी मिट्टी में हल्दी मिलाकर भी चेहरे पर लगाई जा सकती है. हल्दी के औषधीय गुण त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं. यह स्किन से टैनिंग भी कम करती है. 
  5. दही के साथ भी मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक (Multani Mitti Face Pack) बनाया जा सकता है. इस फेस पैक से चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स हटती हैं. 
किसे नहीं लगानी चाहिए मुल्तानी मिट्टी (Who Should Not Apply Multani Mitti) 
  • अगर स्किन सेंसिटिव है तो मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए.
  • जरूरत से ज्यादा ड्राई स्किन पर मुल्तानी मिट्टी लगाने से परहेज करना चाहिए. 
  • अगर चेहरे पर कटने-फटने का निशान हो. 
  • त्वचा इरिटेटेड हो तो मुल्तानी मिट्टी नहीं लगानी चाहिए. 
  • एक्ने बहुत ज्यादा हो तो मुल्तानी मिट्टी लगाने से परहेज करना चाहिए. 
  • अगर चेहरे पर चोट हो तो मुल्तानी मिट्टी लगाने से परहेज करना चाहिए.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: