विज्ञापन
This Article is From Mar 05, 2023

चावल का पानी इस तरह लगा लिया चेहरे पर तो चांद सी चमकने लगेगी त्वचा, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज 

Rice Water Benefits: स्किन केयर प्रोडक्ट्स में भी चावल का पानी इस्तेमाल किया जाने लगा है. यहां जानिए किस तरह चावल के पानी को निखार पाने के लिए चेहरे पर लगाया जा सकता है. 

चावल का पानी इस तरह लगा लिया चेहरे पर तो चांद सी चमकने लगेगी त्वचा, हर कोई पूछेगा खूबसूरती का राज 
Rice Water For Face: त्वचा के लिए कई तरह से फायदेमंद है चावल का पानी. 

Skin Care: कोरियन और जापानी स्किन केयर प्रोडक्ट्स में चावल का अत्यधिक इस्तेमाल किया जाता है. चावल का पानी ना सिर्फ बालों के लिए बल्कि त्वचा को निखारने के लिए भी स्किन केयर का हिस्सा बनाया जा सकता है. चावल का पानी (Rice Water) अमीनो एसिड्स. एंटी-ऑक्सीडेंट्स और खनिजों से भरपूर होता है जो एजिंग की प्रक्रिया को धीमा करने में सहायक है. इस पानी को लगाने पर त्वचा की कसावट बढ़ने में भी मदद मिलती है. वहीं, चावल के पानी से टैनिंग, दाग-धब्बों (Dark Spots)और सनबर्न की दिक्कत से भी छुटकारा मिल जाता है. यहां जानिए किस तरह चावल के पानी को लगाएं चेहरे पर. 

Avneet Kaur आईं ब्लैक ड्रेस और बूट्स में नजर, पार्टी आउटफिट्स का आप भी ले सकती हैं आइडिया, देखें Photos 

त्वचा के लिए चावल का पानी | Rice Water For Skin 

चेहरे पर चावल का पानी लगाने के लिए सबसे पहले चावल का पानी बनाना जरूरी है. इस पानी को बनाने के लिए एक कप चावल को पानी में कम से कम आधे घंटे तक भिगोकर रखें. आप सफेद चावल ही नहीं बल्कि लाल चावल, ब्राउन राइस (Brown Rice) या फिर बास्मती चावल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं. 

चावल का पानी तैयार करने का एक और तरीका है जिसे अपनाया जा सकता है. इसके लिए चावल को ज्यादा पानी डालकर पकाएं और चावल पक जाने के बाद उसके पानी को फेंकने के बजाय अलग बर्तन में इस्तेमाल के लिए निकाल लें. 

टोनर की तरह लगाएं 

इस चावल के पानी को चेहरे पर लगाने के कई तरीके हैं जिनमें से पहला तरीका है कि आप इसे टोनर (Rice Toner) की तरह लगाएं. टोनर की तरह चावल का पानी लगाने के लिए इसे रूई में लेकर चेहरे पर मलें. कुछ देर बाद आप चाहे तो चेहरा धो भी सकते हैं. 

mvf4ib58
मिलाएं फेस मास्क में 


आप अपने किसी भी फेस मास्क (Face Mask) को बनाते वक्त या बाहर से लाए गए फेस मास्क में चावल का पानी मिला सकते हैं. चावल का पानी फेस मास्क को चेहरे के लिए और बेहतर बना देगा. बेसन में चावल का पानी मिलाकर लगाने पर चेहरे पर दिखने वाले दाग-धब्बे भी हल्के हो जाएंगे. 

j7n52hfo
चावल के आइस क्यूब्स 


चेहरे पर प्राकृतिक निखार (Natural Glow) पाने के लिए चावल के पानी से आइस क्यूब्स बनाए जा सकते हैं. इसके लिए आइस ट्रे में चावल का पानी भर लें और उसे जमाने रख दें. जब पानी बर्फ हो जाए तो इसे अंडर आइज समेत पूरे चेहरे पर लगाएं. इन आइस क्यूब्स से चेहरा चमकदार बनता है, पफी आइज की दिक्कत दूर होती है, दाग-धब्बे हल्के होते हैं और स्किन मुलायम भी बनती है. 

Women's Day: एक्सपर्ट से जानिए 5 टिप्स जिनसे ऑफिस में ज्यादा प्रोफेशनल दिख सकेंगी आप, Workplace पर बढ़ेगा रुतबा

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com