विज्ञापन

पेट के आकार से आप जान सकेंगे क्यों बढ़ रहा है आपका वजन, बस ये आसान सा उपाय करें

Causes of Weight Gain : इंस्टाग्राम पर डाइटीशियन लाइबा मरयम ने एक वीडियो साझा करके पेट के आकार के हिसाब से वजन बढ़ने के कारणों की पहचान करने का तरीका बताया है. 

पेट के आकार से आप जान सकेंगे क्यों बढ़ रहा है आपका वजन, बस ये आसान सा उपाय करें
Rapid weight gain cause : वहीं, आपकी टमी पाउच की तरह निकली हुई है तो आप इसका मतलब आपकी पोस्टमार्टम रिकवरी नहीं हुई है. 

Relation between Weight gain and tummy shape :  आजकल बढ़ता वजन लोगों के लिए परेशानी बन गया है. इससे बच्चे, बूढ़े और जवान सभी परेशान हैं. मोटापा बढ़ने से लोग इसलिए घबराते हैं क्योंकि यह कई गंभीर बीमारियों का कारण बनता है, जिसमें हार्ट डिजीज, डायबिटीज, बैड कोलेस्ट्रोल, थायराइड शामिल है. इसलिए डॉक्टर्स एक्सपर्ट हेल्दी वेट मेंटेन करने पर जोर देते हैं. अगर आपका वजन तेजी से बढ़ रहा है तो आपको इसके पीछे कारणों के बारे में जानना जरूरी है. ऐसे में हम यहां पर आपको टमी के शेप से कैसे आप अपने वेट गेन के कारणों का पता लगा सकते हैं, इसके बारे में बात करेंगे. तो चलिए जानते हैं...

गाइनोकोलॉजिस्ट ने बताया न्यू बॉर्न बेबी की देखभाल में कभी नहीं करनी चाहिए ये 5 गलतियां, बच्चा होता है इरिटेट

टमी के शेप से जानिए वजन बढ़ने का कारण | Know the reason behind weight gain from your tummy shape

इंस्टाग्राम पर डाइटीशियन लाइबा मरयम ने एक वीडियो साझा करके पेट के आकार के हिसाब से वजन बढ़ने के कारणों के पहचान करने का तरीका बताया है. 

पॉट टमी | Pot tummy

अगर आपका पेट पॉट के आकार में बाहर निकल रहा है, तो इसका मतलब आपका लिवर सही तरीके से काम नहीं कर रहा है. 

डाउन बल्ज टमी | Down bulge tummy

वहीं आपकी टमी नभि से नीचे की तरफ निकली हुई है तो इसका मतलब आपके शरीर में हॉर्मोनल इंबैलेंस हो गया है. मुख्य रूप से एस्ट्रोजन डॉमिनेंस की वजह से. 

अप बल्ज टमी | Up bulge tummy

वहीं, आपकी टमी नाभि के ऊपर की तरफ निकली हुई है, तो इसका मतलब आप बहुत तनाव में हैं. इसकी वजह कोर्टिसोल हॉर्मोन हो सकता है. 

पाउच टमी | Pouch tummy

वहीं, आपकी टमी पाउच की तरह निकली हुई है तो आप इसका मतलब आपकी पोस्टमार्टम रिकवरी नहीं हुई है. 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Previous Article
सैनिटरी नैपकिन को पैंटी पर चिपकाने का सही तरीका कम ही लोग जानते हैं, यहां जानिए कुछ कमाल के पीरियड हैक्स
पेट के आकार से आप जान सकेंगे क्यों बढ़ रहा है आपका वजन, बस ये आसान सा उपाय करें
अंडे में मिलाएं ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, रूखी और बेजान नहीं दिखेंगी जुल्फें 
Next Article
अंडे में मिलाएं ये 2 चीजें और लगा लें बालों पर, रूखी और बेजान नहीं दिखेंगी जुल्फें 
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com