Skin Care: ऐसे कई तेल हैं जिन्हें अक्सर ही स्किन केयर का हिस्सा बनाया जाता है. इन्हीं में शामिल है नारियल का तेल. नारियल तेल में एंटी-माइक्रोबियल गुण, एंटीबैक्टीरियल गुण और लौरिक एसिड आदि पाए जाते हैं जो इसे त्वचा के लिए अच्छा बनाते हैं, इस तेल के इस्तेमाल से चेहरे पर नमी रहती है और स्किन की ड्राईनेस दूर हो जाती है. नारियल का तेल (Coconut Oil) त्वचा की खिंचावट को कम करता है और इसे लगाने पर चेहरे पर प्राकृतिक चमक नजर आती है. लेकिन, चेहरे पर नारियल का तेल लगाने के कई नुकसान भी हैं और कई बार इस तेल को चेहरे पर लगाने से पूरी तरह परहेज किए जाने की जरूरत होती है. यहां जानिए कब नारियल का तेल चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए.
दिमाग को कमजोर बनाती हैं कुछ आम आदतें, अगर आप भी करते हैं ये गलतियां तो संभल जाएं
चेहरे पर कब नहीं लगाना चाहिए नारियल का तेल | When Coconut Oil Should Not Be Applied On Face
एक्ने पर लगानानारियल का तेल चेहरे को यूं तो कई फायदे देता है लेकिन एक्ने (Acne) या फोड़े फुंसी होने पर नारियल तेल को चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए. इस स्थिति में नारियल तेल चेहरे पर लगाया जाए तो स्किन के रोम छिद्र ब्लॉक हो सकते हैं और स्किन इरिटेट हो सकती है. नारियल तेल को एक्ने पर लगाने से एक्ने की दिक्कत बढ़ सकती है.
ऑयली स्किननारियल का तेल ड्राई स्किन पर तो बेहद अच्छा असर दिखाता है लेकिन जिनकी ऑयली स्किन (Oily Skin) है उनके लिए यह तेल फायदेमंद नहीं होता. नारियल तेल अक्सर रात के समय चेहरे पर लगाकर सोया जाता है, लेकिन जिनकी ऑयली स्किन है उनकी त्वचा को यह तेल जरूरत से ज्यादा ऑयली बना सकता है क्योंकि यह सैचुरेटेड फैट्स से भरपूर होता है. इस तेल को चेहरे पर लगाने से चेहरे के पोर्स गंदगी से भर सकते हैं और स्किन चिपचिपी हो सकती है. साथ ही, त्वचा पर फंगल इंफेक्शन होने की संभावना भी बढ़ जाती है.
ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स की दिक्कतहाई सैचुरेटेड फैट्स के कारण नारियल तेल त्वचा पर ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स का कारण बन सकते हैं. जिन लोगों की स्किन पर पहले से ही ब्लैकहेड्स और वाइटहेड्स हैं उन्हें नारियल तेल के इस्तेमाल से परहेज करना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं