विज्ञापन

पेशाब में आ रही है झाग तो फिर आपको हो सकती है ये 5 बीमारियां

अगर आपको पेशाब में लगातार झाग बनी रहे, दर्द, सूजन या खून नजर आए तो फिर यह गंभीर बीमारी का संकेत हो सकता है.

पेशाब में आ रही है झाग तो फिर आपको हो सकती है ये 5 बीमारियां
Foamy urine : अगर आपकी शरीर को शुगर लेवल कंट्रोल में नहीं है तो भी आपकी पेशाब में झाग की समस्या हो सकती है.

Foamy urine cause : पेशाब में झाग (peshab me jhag banne ka karan kya hai) आना एक आम समस्या है. लेकिन ये किसी गंभीर बीमारी का संकेत (cause of foamy urin) भी हो सकता है. अगर आपको पेशाब में लगातार झाग बनी रहे, दर्द, सूजन या खून नजर आए तो फिर आपको इन लक्षणों को गंभीरता से लेना चाहिए. आज हम इस स्टोरी में आखिर पेशाब (urine related health issue) में झाग (jhag) आना के क्या-क्या कारण हो सकता है, इसके बारे में विस्तार से बताने वाल हैं......

मोती जैसे चमकेंगे आपके दांत, पीली परत होगी साफ, जानें ये घरेलू नुस्खा

पेशाब में झाग आने के क्या हैं कारण - What are the reasons for foam in urine

किडनी से जुड़ी दिक्कत

अगर आपके पेशाब में झाग आती है तो ये किडनी की भी समस्या हो सकती है. ग्लोमेरुलोनेफ्राइटिस या नेफ्रोटिक सिंड्रोम के लक्षण ये हो सकते हैं. 

डिहाइड्रेशन हो सकता है- Dehydration

अगर शरीर में पानी की कमी होती है, तो भी पेशाब में झाग आता है. अगर आपको ऐसा कभी भी महसूस हो तो फिर आप पानी की मात्रा बढ़ा दीजिए. साथ ही आप डॉक्टर से भी जांच करा सकते हैं. 

यूटीआई की परेशानी - UTI

यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन यानी यूटीआई के कारण भी पेशाब में झाग आ सकता है. इस स्थिति में पेशाब करते समय जलन, बुखार या बदबूदार पेशाब की परेशानी आपको महसूस हो सकती है. 

डायबिटीज भी है कारण- Diabeteas

अगर आपके शरीर का शुगर लेवल कंट्रोल में नहीं है, तो भी आपकी पेशाब में झाग की समस्या हो सकती है. यह डायबिटिक नेफ्रोपैथी का संकेत हो सकता है.

हाई ब्लड प्रेशर भी है वजह - High bp

हाइपरटेंशन में भी पेशाब में झाग की समस्या हो सकती है. दरअसल, किडनी की कार्यक्षमता जब बढ़ जाती है, तो प्रोटीन लीक होने लगता है जिससे पेशाब में झाग बनने लगती है. 

अगर पेशाब में झाग की समस्या बार-बार हो रही है, तो किसी भी प्रकार की हेल्थ इश्यू से बचने के लिए डॉक्टर से संपर्क जरूर करें. इससे आपको इस समस्या क्या इलाज करवाना चाहिए, इसके बारे में जानकारी मिल जाएगी.
 

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com