
Papaya health benefits : गर्मी की शुरूआत हो चुकी है. ऐसे में लोगों ने अपने पहनावे से लेकर खान-पान में बदलाव करना शुरू कर दिया है. डाइट में उन चीजों को शामिल किया है, जो पाचन तंत्र को दुरुस्त और हाइड्रेट रखे. इस मौसम में लोग फल और लिक्विड फूड पर ज्यादा निर्भर रहते हैं. क्योंकि इन्हें पचाना आसान होता है और इसमें मौजूद पोषक तत्व सेहत बिगड़ने भी नहीं देते हैं. गर्मी के मौसम में सबसे ज्यादा खाए जाने वाले फलों में से एक है पपीता. यह अपने हाइड्रेटिंग गुणों और विटामिन सी की प्रचुर मात्रा के लिए जाना जाता है.यही कारण है लोग इसे अपनी आहार का हिस्सा बनाते हैं. लेकिन आपको इस फल का फायदा तभी मिलेगा, जब इसे सही समय पर खाएंगे. आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे पपीता कब खाना चाहिए...
चेहरे को बेदाग बना सकते हैं आम के पत्ते, बस लगाने का यह तरीका पता होना है जरूरी
पपीता खाने का सही समय क्या है - what is the right time to eat papaya
- पपीते का सेवन सुबह खाली पेट करना चाहिए,क्योंकि इससे आपका पेट सुबह अच्छे से साफ हो जाता है. यह आपके मल को नरम करता है, जिससे आपको घंटों टॉयलेट में बैठने की जरूरत नहीं पड़ती है.
पपीता खाने के फायदे - benefits of eating papaya
- यह फल खाने से आपका पेट लंबे समय तक भरा रहता है. इसमें फाइबर की मात्रा ज्यादा होती है, जो पाचन तंत्र के लिए अच्छा माना जाता है.
- पपीते में कम कैलोरी होती है, जिससे आपका वजन मेंटेन रहता है. जो लोग दिल से जुड़ी समस्याओं से परेशान हैं, उनके लिए पपीता का पोटैशियम, फाइबर और विटामिन से भरपूर पोषक तत्व लाभकारी होता है. ये पोषक तत्व बैड कोलेस्ट्रोल कंट्रोल करने में मदद करते हैं. जिससे दिल के दौरे और स्ट्रोक का खतरा कम होता है.
- साथ ही इसमें चीनी की मात्रा कम होती है इसलिए ब्लड शुगर लेवल मेंटेन रहता है. यह उच्च रक्तचाप को रोकने में मदद कर सकता है.
- साथ ही पपीते में मौजूद एंजाइम आपकी स्किन की डेड सेल्स को हटाने, छिद्रों को साफ करने और झुर्रियों को रोकने में मदद कर सकते हैं.
- यह सनबर्न स्किन को हील करने में भी मददगार होते हैं. यह पाचन, स्वस्थ और चमकदार त्वचा को बढ़ावा देता है.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं