विज्ञापन

New Year wishes 2025: न्यू ईयर पर अपने प्रियजनों को दें बेहतरीन संदेश के साथ शुभकामनाएं, यहां देखिए बेस्ट न्यू इयर विशेज की लिस्ट

नए साल पर हम सभी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं देना चाहते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं बेस्ट शुभकामना मैसेज, शायरी और कोट्स, ताकि इसे पढ़कर हमारे प्रियजनों का साल का पहला दिन खुशियों से भर जाए.

New Year wishes 2025: न्यू ईयर पर अपने प्रियजनों को दें बेहतरीन संदेश के साथ शुभकामनाएं, यहां देखिए बेस्ट न्यू इयर विशेज की लिस्ट
Happy new year wishes in hindi : नए साल पर दोस्तों को भेजें ये यूनिक संदेश.

Best Happy New Year wishes for – 2025; वर्ष 2024 में अब चंद दिन बच गए हैं और न्यू इयर 2025 ( New Year- 2025) दस्तक देने की तैयारी कर रहा है. यह ऐसा समय होता है जब हम सभी अपने प्रियजनों को शुभकामनाएं (New Year wishes)देना चाहते हैं. ऐसे में हम चाहते हैं बेस्ट शुभकामना मैसेज, शायरी और कोट्स, ताकि इसे पढ़कर हमारे प्रियजनों का साल का पहला दिन खुशियों से भर जाए. इस न्यू इयर (New Year) आप भी अगर चाहते हैं ऐसे ही कुछ बेहतरीन मैसेज, शायरी और कोट्स तो हम आपके लिए लेकर आए बेस्ट मैसेज. 

दुकानदार के पैंतरे में ना आए, इस तरह पहचानें मीठा संतरा, कमाल के हैं ये 8 हैक्स

दोस्तों को भेजें यह नए साल के संदेश | Best Happy New Year wishes

1 मिले आपको शुभ संदेश,

धरकर खुशियों का वेश

पुराने साल को अलविदा कहें

आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई!

2 दुआ करते हैं इस नए साल के पर,
मेरे दोस्तों के लबों पर खेले सदा मुस्कान,
उनकी हर मुस्कराहट हमें दे जाती है खुशी

Latest and Breaking News on NDTV


3 आपकी राहों में फूल बिखराकर आया है नववर्ष,
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष।
नववर्ष की शुभकामनाएं


4. आपकी आंखों में सजे है जितने भी सपने,
और दिल में छुपी हैं जितनी भी अभिलाषाएं,
यह नया वर्ष उन्हें कर जाए सच,
आप के लिए यही है हमारी शुभकामनाएं।


5 सूरज सा चमकता रहें आपका जीवन,
सितारों सा झिलमिलाता रहे आपका आंगन,
इन्हीं दुआओ के साथ,
आपको नए साल की खूब सारी शुभकामनाएं।

Latest and Breaking News on NDTV


6 सफलता मिले आपको जीवन की हर राह में,
खुशी चमके आपकी निगाह में,
हर कदम पर मिले खुशियों की बहार आपको,
ए दोस्त नया साल मुबारक हो आपको।


8. रात का चांद सलाम करे आपको,
परियों की आवाज अदाब करे आपको,
सारी दुनिया को खुश रखने वाला,
नए साल में हर पल में खुश रखे आपको ।


9 नव वर्ष का पावन बेला में है यही,
शुभ संदेश, हर दिन आए आपके,
जीवन में लाए खुशियां अशेष,
नववर्ष की शुभकामनाएं।

Latest and Breaking News on NDTV


10. पुराना साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास न हो,
खुशियों के साथ करो नए साल को मंजूर।
नए साल की ढेर सारी बधाई


11. गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने आसमान से सलाम भेजा है,
मुबारक हो आपको नया साल,
हमने एडवांस में यह पैगाम भेजा है।

12. साल आता है, साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है ।
नया साल मुबारक हो


13. स्वर्णिम हो भविष्य आपका
जीवन हो सफल
एक नया संकल्प लेकर
नव वर्ष को बनाए उज्जवल
नए साल की ढेर सारी बधाई

14. आंख कभी भी किसी की नम न हो,
दिल किसी का न टूटे,
साथ किसी का ना छूटे,
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2025 ऐसा हो...
नव वर्ष की शुभकामनाएं

15. मुझको बदल रहे हो, हर साल की तरह,

और जा रहा हूं मैं भी, हर बार की तरह

अगर तुम न बदले, तो मेरा जाना फिजूल है,

अगर अब न समझे, तो मेरा आना फिजूल है।

हैप्पी न्यू ईयर

16. फरिश्ता बनके कोई आएगा

सारी उम्मीदें तुम्हारी पूरी करके जाएगा

नए साल के इस शुभ दिन पर

गिफ्ट खुशियों को दे जाएगा

न्यू ईयर की शुभकामनाएं

17 साल आता है  साल जाता है

इस आने वाले साल आपको वो सब मिले

जो आपका दिल चाहता है।

18. भूल जाओ बीता हुआ कल

 दिल में बसा लो आने वाला पल

 खुशियां लेकर आएगा,

आने वाला कल Happy New Year!

Latest and Breaking News on NDTV

19. दोस्त को दोस्ती से पहले

प्यार को मोहब्बत से पहले

खुशी को गम से पहले

और आप को सबसे पहले

नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं।

20. नए साल की आने वाली हर शाम सिर्फ तेरे ही नाम,

होगी चाहत में एक अलग मुकाम

 करेंगे मोहब्बत तुमसे सुबह शाम।

21 दिन को रात से पहले, चांद को सितारों से पहले

दिल के धड़कने से पहले और आपको सबसे पहले

 हैप्पी न्यू ईयर।

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com